Thursday, September 27, 2018

मुजफ्फरपुर की तरह 2 और जघन्य मामला आया सामने , घटना बिहार के पूर्णिया और सहरसा अल्पवास गृह की

                                 एक नजर
     



रो रो कर सुनाई लड़की ने अपनी आपबीती ,  बताया साहेब जी का घिनौना खेल !! कहा अफसरों ने दी धमकी अगर सहरसा गई कंप्लेंट करने तो जान से मार देंगे या फिर फसा देंगे जिस्मफरोशी के मुकदमे में ; पीड़िता ने अपना नाम बताया संगीता कुमारी कहा सौर बाजार रूपौली से आई हूं ,

कौन करता था तुम्हारा यौन शोषण ? उसने कहा पी भास्कर सर ,

 रिपोर्टर ने पूछा भास्कर प्रियदर्शी बोली हां वही सर करते थे , जो मैडम है उनसे बताइए सारी बात ; उन्होंने कहा तुम लोग नई हो इसलिए ऐसा लगता है ! यहां यह सब चलता रहता है , दूसरी लड़की ने बताई अपनी पीड़ा - अभी दीदी ने जो कहा वह सब बातें सही है , हम शिकायत लेकर संध्या मैडम के पास जाते थे वह कहती थी की आदत डाल लो नहीं तो दिक्कत होगी ; करना तो यही पड़ेगा , बाहर से भी आते थे बड़े लोग और .... जो यूं राजी ना हो तो उसे ..... सहारे डराया जाता था , मैं भाग कर किसी तरह अपने घर पहुंची , दादी को आपबीती बताई , मेरी बूढ़ी दादी ने कहा शादी नहीं होगा चुप रहो , और चुपचाप मेरी शादी करा दी फिर यही खेल वहां चलता रहा , लगभग 15-20 लड़कियां रहती हैं “पूर्णिया बालिका गृह" में ; सभी लड़कियों के साथ हो रहा है ..... 




वहीं दो लड़के सहरसा बालक गृह से भी भाग कर आए और लगाया अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप.....


(नोट - #BiharBreaking इस खबर की पुष्टि नहीं करता , यह खबर The Republican Times​ के Youtube चैनल पर आधारित है )

No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...