Saturday, September 29, 2018

पटना से डॉक्टर के पुत्र का अपहरण , 60 लाख रुपए फिरौती की मांग

                                 एक नजर


बिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर इलाके से एक डॉक्टर के बेटे का फिरौती के लिए अपहरण किया गया है. तीन दिनों से लापता शिवम के घरवालों से अपहरणकर्ताओं ने शुक्रवार को 60 लाख रुपए की फिरौती की मांग की.फिरौती के लिए फोन कॉल आने तक पटना पुलिस इसे किडनैपिंग नहीं मान रही थी. शुक्रवार देर रात पुलिस हरकत में आई. नया एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज खुद मामले को देख रहे हैं. मामला संवेदनशील होने के कारण जांच या शक के आधार पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.हालांकि राजधानी पटना के बीचोबीच फिरौती के लिए अपहरण की घटना से कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल पैदा हुआ है. हाल के दिनों में मर्डर और अपहरण की घटनाओं से पुलिस की साख गिरी है.बता दें कि शुक्रवार को ही शेखपुरा से एक बैंक मैनेजर का अपहरण कर लिया गया. उसका सामान और कुछ खोखे नालंदा से बरामद हुआ है. इस घटना के कुछ घंटे बाद ही शिवम के अपहरण की खबर आई है

No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...