Sunday, September 30, 2018

बिहार में बहार है .... नीतीशे कुमार है

एक  नजर

 जी हां यह बिहार है , सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार , यही है बिहार में बहार , जिसका ढोल नीतीश पीटते हैं उस विकाश की हम आपको करा रहे दीदार , हर तरफ लूट की खुली छूट , अपहरण हत्या बलात्कार की खबरें सारा सिस्टम पूरी तरह फेल , अफसरशाही चरम पर , जनप्रतिनिधि अधिकार शून्य .....
     

अररिया जिले के  “फारबिसगंज प्रखंड_सैफगंज_महथावा" मार्ग में शंकरपुर ग्राम में करोड़ो की लागत से बना यह पुल भ्रष्टाचार और विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गया है , सिर्फ मिट्टी का कार्य पूरा नहीं होने के कारण यह शोभा की वस्तु बन गया है , और आम जनता इसके समानांतर में स्थित जर्जर दशकों पुराने पुल पर चलने को लाचार और बेबस है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है , आश्चर्य तो यह है कि स्थानीय मीडिया में इसकी चर्चा भी नहीं है , ना ही प्रशासनिक अमले के कान में जू रेंग रही .....


 ना तो जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान इसपर जा रहा , क्षेत्र की जनता त्राहिमाम कर रही , लोग टकटकी लगाए बैठे हैं उद्धारक की बाट देख.......
इस पुल को देखने से विभागीय लापरवाही साफ दिखती है

       

युवा नेता “बिमल झा"ने मिडिया के माध्यम से विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र  पुल के अंश मात्र बचे कार्यो को पूरा कर यातायात बहाल करने की मांग की है


Like Our Page    -    fb.me/BigBreakingNews 

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...