तेहरान: बंदूकधारियों ने यहां अहवाज शहर में शनिवार को ईरानी सैन्य परेड पर गोलीबारी की. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस हमले में अबतक करीब 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान, इराक के साथ 1980-88 युद्ध की शुरुआत की वर्षगांठ मना रहा है, जिसके लिए देश में कई जगहों पर परेड का आयोजन किया जा रहा है. इसी दौरान एक परेड पर यह हमला हुआ.
समाचार एजेंसी फार्स ने कहा कि हमला सुबह नौ बजे शुरू हुआ. माना जा रहा है कि घटना में चार बंदूकधारी शामिल हैं. हमलावरों ने परेड के समीप एक पार्क से गोली चलाई और वे सेना की वर्दी पहने हुए थे.
एजेंसी ने कहा कि हमलावरों ने नागरिकों पर गोली चलाई और पोडियम पर मौजूद सैन्य अधिकारियों पर हमला करने का प्रयास किया. हमला करीब दस मिनट तक चला. कई रिपोर्टों में बताया गया है कि सेना के नौ सदस्य मारे गए हैं और एक बच्चा घायल हुआ है. किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.
No comments:
Post a Comment