Monday, October 29, 2018

इंडोनेशिया में प्लेन क्रैश , 188 लोग थे सवार , दिल्ली के भव्य तनेजा उड़ा रहे थे जहाज



नई दिल्‍ली/जकार्ता

 सुबह इंडोनेशिया से एक बुरी खबर लेकर आई जब लॉयन एयर का पैसेंजर जेट समंदर में क्रैश हो गया। इस जेट में 188 लोग सवार थे और इन सभी लोगों का क्‍या हुआ है, इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस हादसे के बाद अब भारत की नजरें भी आधिकारिक बयान पर हैं क्‍योंकि प्‍लेन के पायलट भारतीय थे। दिल्‍ली के भव्‍य सुनेजा इस प्‍लेन को उड़ा रहे थे जब यह दुर्घटना का शिकार हुआ। इस खबर के आने के बाद से ही भव्‍य का कुछ पता नहीं लग रहा है उनके परिवार की नजरें हर सेकेंड टीवी पर आ रही इससे जुड़ी खबरों पर टिकी हैं।

ये भी पढ़ें :- राकेश अस्थाना ने पुलिस वेलफेयर के 20 करोड़ रुपए भाजपा को चुनावी चंदे के रूप में दिए

मार्च 2011 में बने थे लॉयन एयर का हिस्‍सा

भव्‍य सुनेजा ने मार्च 2011 में लॉयन एयर का ज्‍वॉइन किया था जो कि इंडोनेशिया की लो कॉस्‍ट एयरलाइन सर्विस है। दिल्‍ली के मयूर विहार के रहने वाले सुनेजा जिस प्‍लेन के पायलट थे वह जावा समंदर में क्रैश हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनेता ने मयूर विहार के ही एल्‍कॉन पब्लिक स्‍कूल से पढ़ाई की थी। अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया की ओर से दी गई जानकारी में एक सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि सुनेजा, भारत वापस लौटने के बारे में सोच रहे थे। इस अधिकारी ने बताया, 'जुलाई में हमारी बात हुई थी और वह काफी मृदुभाषी व्‍यक्ति थे। उनके पास बी737 के एक्‍सीडेंट से पहले एक्‍सीडेंट फ्री फ्लाइंग का अनुभव था। हम चाहते थे कि वह यहीं हमारे पास रहे क्योंकि उनका रिकॉर्ड काफी अच्‍छा था।' इस अधिकारी ने आगे कहा कि उन्‍होंने सिर्फ एक ही अनुरोध की थी उन्‍हें पोस्टिंग दिल्‍ली में चाहिए थी क्‍योंकि वह यहीं के रहने वाले थे



13 मिनट के अंदर हुआ हादसे का शिकार

लॉयन एयर को जो पैसेंजर जेट क्रैश हुआ है उसे जकार्ता वापस लौटने को कहा गया था। लेकिन 13 मिनट के अंदर ही जकार्ता से टेक ऑफ करने के बाद यह रडार से गायब हो गया। इंडोनेशिया की डिजास्‍टर एजेंसी के प्रवक्‍ता सुतोपो पुरवो नूग्रोहो ने मलबे की कुछ फोटोग्राफ ट्वीट की हैं। इन फोटोग्राफ में पूरी तरह से खत्‍म हो चुका एक मोबाइल फोन भी नजर आ रहा है। सर्च एंड रेस्‍क्‍यू एजेंसी के प्रवक्‍ता युसुफ लतीफ ने बताया कि अथॉरिटीज प्‍लेन की तलाश कर रही हैं। इस जेट का संपर्क भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे रडार से उस समय टूट गया जब यह पंगकल पिनांग के रास्‍ते में था। लतीफ ने न्‍यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि प्‍लेन समंदर में करीब 30 से 40 फीट गहरे में क्रैश हुआ है। इंडोनेशिया के सिविल एविएशन के महानिदेशक सिंदू रहायू ने बताया कि जेट में 178 व्‍यस्‍क, एक बच्‍चा और दो नवजात सवार थे। इसके साथ ही दो पायलट्स और पांच फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे


No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...