(BYO की बैठक में शामिल कार्यकर्ता)
Voter list campaign मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सुधार कराने को लेकर बिहार युथ आर्गेनाइजेशन, अररिया द्वारा रविवार को सर सैय्यद लाइब्रेरी अररिया में एक बैठक प्रदेश सचिव ज़ाहिद अनवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई! बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने और जिनका नाम मतदाता सूची में गलत दर्ज है उसको सही करवाने के लिए अभियान चलाया जाएगा! लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि सभी अपना अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज या सुधार समय रहते करा सकें!
ये जानकारी बिहार युथ ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश सचिव ज़ाहिद अनवर ने दी! ज़ाहिद अनवर ने कहा कि 7,14,28 अक्टूबर को सभी बूथों पर बी.एल.ओ. के साथ ऑर्गनाइजेशन के सदस्य उपस्थित रह कर मतदाताओं को नाम जुड़वाने में उनका सहयोग करेंगे! सभी वार्ड और पंचायत अस्तर पर बैठक आयोजित कर लोगों को यह जानकारी देंगे की 31 अक्टूबर तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा कर देश के जिम्मेदार नागरिक बनें और लोकतंत्र को मजबूत बनायें!
बैठक में जिला सचिव मेराज़ खान, नगर अध्यक्ष आमिर फ़ारूक़, संयुक्त सचिव तौसीफ अनवर, कोषाध्यक्ष तारिक़ अनवर, आफताब आलम, सरफ़राज़ आलम, जिब्रान अंसारी आदि उपस्थित थे!