Monday, October 15, 2018

कनैहया कुमार पर पटना एम्स प्रशासन ने कराया एफ आई आर दर्ज


कन्हैया के खिलाफ पटना एम्स प्रशासन ने दर्ज कराया FIR, हंगामा और दुर्व्यवहार का आरोप

पटनाः छात्र नेता कन्हैया के खिलाफ पटना एम्स प्रशासन ने केस दर्ज कराया है। कन्हैया, मरीज और उनके सैकड़ों समर्थकों पर फुलवारीशरीफ थाना में हॉस्पिटल में हंगामा और डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है। छात्र नेता कन्हैया के समर्थकों और डॉक्टरों में झड़प हो गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने एम्स का इलाज ठप कर दिया। जिसके कारण सैकड़ों मरीजों की परेशानी बढ़ गई। विरोध में पटना एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया है। इसका जूनियर डॉक्टर भी साथ दे रहें हैं। मेडिकल कार्य बाधित हो गया। 



समर्थकों के साथ पहुंचे थे कन्हैया
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कन्हैया के समर्थक एआईएसएफ के अध्यक्ष सुशील कुमार पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। कन्हैया सुशील को देखने के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हुए थे। इस दौरान इलाज को लेकर समर्थक और डॉक्टरों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान समर्थकों ने गार्ड के साथ मारपीट भी कर दिया। जिसके बाद डॉक्टरों ने बैठक की और इलाज ठप करने का फैसला ले लिया। इसकी जानकारी डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव को भी दे दी



1 comment:

Jan Sanvaad said...

कहीं यह आरोप मढ़ा तो नहीं जा रहा ??

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...