Wednesday, October 3, 2018

किसानों को रोका जा रहा है, लुटेरों को ससम्मान विदेश भेजा जा रहा है :- तेजस्वी यादव



किसानों को रोका जा रहा है, लुटेरों को ससम्मान विदेश भेजा जा रहा है :- तेजस्वी यादव
नई दिल्ली: हजारों किसान अपनी मांगों के साथ एक बार फिर सड़कों पर हैं. विपक्ष केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेर रही है. किसानों की मांग है कि स्वामीनाथन कमेटी के फॉर्मूले के आधार पर उनकी आय तय हो. किसान क्रेडिट कार्ड योजना में बिना ब्याज के लोन मिलना चाहिए. इसके अलावा किसान गन्ना भुगतान और कर्जमाफी की भी मांग कर रहे हैं.
इस बीच #RJD ने कहा है कि पार्टी किसानों की मांग का पूर्ण समर्थन करती है.
किसानों पर हुए लाठी चार्ज और आंसू गैस छोड़े जाने पर #राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों के साथ ऐसा सलूक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अपने फेसबुक पोस्ट में तेजस्वी यादव ने लिखा, ''किसानों की मांगों का राजद पूर्ण समर्थन करती है. चाय वाले पूंजीपति की सरकार द्वारा अन्नदाताओं को दिल्ली आने से रोका जा रहा है वहीं ठगों और लुटेरों को देश का लाखों करोड़ लुटवाकर ससम्मान विदेश भेजा जा रहा है. किसानों के साथ ऐसा सलूक बर्दाश्त नहीं होगा.''
तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को कूड़े में फेंक किसानों की पीठ में छुरा घोंपा है. #आरजेडी नेता ने कहा, ''मोदी जी, माना किसान पूँजीपतियों की तरह आपकी जेबें नहीं भर सकते लेकिन कम से कम उनके सिर पर डंडे तो मत मरवाइए. अगर आपने ग़रीबी देखी होती तो किसानों पर इतने ज़ुल्म नहीं करते.''
उधर #बिहार में #बीजेपी की सहयोगी #जेडीयू ने भी किसानों के साथ हुए व्यवहार की निंदा की है. जेडीयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने कहा शांतिपूर्ण और बिना किसी हथियार के #राजघाट की तरफ जाने वाले किसानों के साथ क्रूर तरीके से व्यवहार किया गया. उनपर लाठी चलाए गए और आंसू गैस के गोले दागे गए. हम इसकी निंदा करते हैं ...........

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...