Tuesday, October 23, 2018

नीतीश कुमार के शराबबंदी और बिहार में बहार का किजये दीदार - एक नजर में

 
जीना है तो जी भरकर जियो

भाई ने ऐसे फोटो चस्पाई है अपने फेसबुक वॉल पर जैसे शराब कंपनी ने इन्हीं अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया हो , अलग बात है कि शराब नेपाली है लेकिन जगह अररिया जिले का सिकटी प्रखंड है और बंदा बिंदास बिहारी है , छोरे ने क्या पोज दिया , दिल तो कह रहा.......

इस फोटो को देखकर इतना तो आप समझ हीं गए होंगे कि प्रशासन और शासन का खौफ जनता के सर चढ़ कर बोल रहा क्योंकि यहाँ “सुशासन" की सरकार है , नीतीश कुमार ने शराब दुकानों में दूध उत्पादन के लिए डेयरी खुलवा रहे .....राज्य के खजाने पर गम्भीर चोट सहते हुए सबसे अधिक राजस्व देनेवाले शराब की बिक्री बंद करा दिया ...... यह काम जनहित में महिलाओं की मांग पर कर दिया गया , सरकार तो सबके लिए बराबर है ...........

इसका हल थाना के स्तर पर चुस्त दुरुस्त और अनुशासन प्रिय पदाधिकारियों ने ढूंढ निकाला और तय कर दिया कि “सिंडिकेट” का बंदा हीं केवल शहर भर में बेचेगा शराब .... बहुत कुरेदने पर एक “पर्चुनिया” (दो चार कार्टून होलसेलर से खरीदकर पीनेवाले को होम डिलीवरी देनेवाले) ने बताया कि “महाजन" बड़े सफेदपोश और समाज के प्रतिष्ठित सभ्य संस्कारी रुतबे वाले लोग हैं , जिनके लिए कोई सोच भी नहीं सकता कि यह ..... कहा बिक्री हो या ना हो (5 हजार से 20 हजार तक जैसा शहर वैसा रेट) प्रतिदिन पहुंच जाना चाहिए ......... 

मैंने पूछा इतनी कमाई हो जाती है ??

बोला इसका तिगुना तो सिर्फ पुलिस लाइन में बेचकर कमा....



ये तस्वीर खुद को “गया" जिले का बतानेवाले 👆इस भाई ने फेसबुक पर पोस्ट किया जिसका कैप्शन था “हाँ मैं शराब बेचता हूँ .....वाह , लड़के ने तो बकायदा छोटा मगर शानदार बियर बार खोल रखा है , युवक ने फिर ये वाली तस्वीर पोस्ट 👇किया 


इस तस्वीर में कैप्शन दिया “मेरे पास रुपया है पीता हूँ शराब ....

इन तस्वीरों से साफ जाहिर हो जा रहा कि बिहार में सख्ती से “शराब बिक्री कानून” लागू है , कोई भी “सिंडिकेट” से बाहर का आदमी शराब बेचेगा उसको जेल जाना ....

बिहार के एक थाने में दरोगा खुदे बेचने लगा SP ने रंगे हाथ धरा ...अररिया सदर थाने का मुंसी दरोगा निलम्बित हुए , अभी दो दिन पहले थाने में कार्यरत “आरा" जिले के जवान वरीय अधिकारियों के सामने इंस्पेक्टर और दरोगा पर थाने में शराब बेचने का आरोप लगाया ..........

मतलब सीधा सा कहने का है कि “बिहार के सुशासन , शराबबंदी और भरस्टाचार” पर कोई उंगली नहीं उठा सकता ......  

अब तो मानना पड़ेगा सर जी :-
 बिहार में बहार है 
अगर जेब में माल तैयार है
“अंतरात्मा फ्राई” चखना भी तैयार है 
हाँ जी साहब “नीतीशे" कुमार है ......



           सृजन घोटाले के अभियुक्त के “हवेली" में चोरी

No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...