Araria दो खबर “एक नजर" में
* सदर अस्पताल में गर्भवती दर्द से तड़पती रही अंदर डॉक्टर करते रहे मुख्य अतिथि के स्वागत की तैयारी
** जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल में नये विस्तारित प्रसव कक्ष का किया उद्घाटन
अररिया राजद प्रवक्ता Jagdish jha guddu ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि -
पिछले दिनों सांसद श्री सरफराज आलम ने अस्पताल की व्यवस्था और अराजकता पर डॉक्टर से बात की तुरंत सत्ताधारी नेताओं और “गोदी मीडिया" के कुछ पत्रकार साथियों ने मामले को हिंदू मुस्लिम के रंग में रंगने का प्रयास किया
लेकिन क्या आज की यह खबर “सत्ताधारी पार्टी" के नेताओं की आंख तक पहुंच पाएगी और वह यह सवाल पूछने की हिम्मत जुटा पाएंगे कि “जिनके इलाज के लिए आधुनिकतम इलाज व्यवस्था प्रसव केंद्र का फीता जिला पदाधिकारी श्री हिमांशु शर्मा को काटना था वह बाहर तड़प रही थी , और उस बेचारी प्रसव पीडिता के लाइफ का फीता कटने वाला था , कार्यक्रम अधिक महत्वपूर्ण था या उस महिला की चिकित्सा ?
ऐसी परिस्थिति में उचित क्या था जिला पदाधिकारी का स्वागत तामझाम या दर्द से कार्य कराती महिला का इलाज हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं की इस घटना को गंभीरता से लें और आने वाले दिनों में यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी दोषी चिकित्सा कर्मियों पर “हत्या" के प्रयास का मुकदमा होना चाहिए
आश्चर्य तो यह है कि “भगवान का अवतार" समझे जाने वाले चिकित्सक सामान्य मानवीय व्यवहार , संवेदना भी नहीं जानता नहीं मानता ऐसे लोगों की जगह जेल ही सही है
आम जनता के दर्द को महसूस कर इसे अपनी आवाज बनाने वाले अखबार प्रभात खबर को हम सलाम करते हैं .. यूँ हीं दनदनाते रहिए 🙏💕👌👍
(FB से)
No comments:
Post a Comment