बयानों के जरिए अपने ही दल यानी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए मुश्किल पैदा करने वाले शत्रुघन सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा गुरुवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी (एसपी) दफ्तर पहुंचे। जय प्रकाश नारायण जयंती समारोह में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उन्होंने मंच साझा करते हुए किसी का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा
यही नहीं, जहां कार्यक्रम में मौजूद यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तुलना दुर्योधन और दुशासन से की वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले के पीछे बीजेपी को ही कठघरे में खड़ा कर दिया
बीजेपी सांसद शत्रुघन सिन्हा ने अखिलेश की तारीफ करते हुए कहा, 'किसी की फिल्म चली हो या न चली हो लेकिन अखिलेश का जादू चल गया है
मैं जयप्रकाशजी से प्रभावित होकर राजनीति में आया और विपक्ष में आना चाहता तो सत्ता में जा सकता था। राजनीति में आने के बाद मैं यशवंत सिन्हा से प्रभावित हुआ कि अगर आप ठान लें तो असंभव को भी संभव कर सकते हैं। लोग बोलते हैं कि आप बीजेपी में रहकर विरोध करते हैं तो मैं कहता हूं अगर सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूं, खोखले जुमलेबाजों को लेकर चलेंगे तो न कोई साथ चलेगा और न कोई बोलेगा।'
No comments:
Post a Comment