Saturday, October 6, 2018

पूर्णिया में हजारों आशा कर्मियों ने किया भूखहड़ताल ..

                                  एक 👁️ नजर


बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया के कार्यालय के सामने हजारों की संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया ... उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान बताया कि नीतीश और केंद्र सरकार आशा कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे और हर मोर्चे पर हमारे साथ सौतेला व्यवहार हो रहा ...

यह भी देखें :-


उन्होंने अपने मांगों के संदर्भ में बताया कि ....

* आशा फैसिलिटेटर के कोड में गड़बड़ियों के कारण बकाया पड़े राशि का अभिलंब भुगतान किया जाए ; कटौती करने वाले पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए 

यह भी देखें :-

* आशा फैसिलिटेटर जो पूर्व की भांति आशा वाले सारे काम संपादित कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहन राशि जारी रखी जाए। 

आशा फैसिलिटेटर को न्यूनतम मजदूरी ₹18000 मासिक का भुगतान किया जाए 

आशा फैसिलिटेटर के बकाए मद का भुगतान कैंप लगाकर किया जाए

(Photo By Kiran Jha)

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...