Tuesday, October 30, 2018

अमित शाह के बाद अब हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने उड़ाया सुप्रीम कोर्ट का मजाक

हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज

ये भी पढ़ें :- मोदी जी ने सबकी बैंड बजा दी

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की जल्द सुनवाई करने की मांग को नकार देने के बाद कई संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के मंत्री अनिल विज का नाम भी आ गया है जिन्होंने कोर्ट पर तंज कसते हुए उसे 'महान' बताया है. उन्होंने कहा कि न्यायालय मुंबई आतंकी हमले के दोषी याकूब मेमन की फांसी को टालने के अनुरोध पर देर रात भी सुनवाई कर सकता है.

ये भी पढ़ें :- राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवादित मामले पर आज से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू https://eknazartezkhabar.blogspot.com/2018/10/blog-post_46.html



अनिल विज ने ट्वीट कर इस वाक्य को दो बार लिखा,सुप्रीम कोर्ट महान है.’ उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट महान है. चाहे तो 29 जुलाई 2014 को 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेनन की फांसी की सजा टालने के लिए कोर्ट का दरवाजा रात को खोल दे और चाहे तो रा म मंदिर जिसके लिए करोड़ों भारतवासी टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हों, उसको तारीख दे दे, सुप्रीम कोर्ट महान है.’


No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...