Saturday, October 27, 2018

"बिहार में बहार” - ऑपरेशन रूम से रोगी का कटा टाँग लेकर कुत्ता फरार


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे के “लोकसभा क्षेत्र बक्सर सदर अस्पताल” से हतप्रभ करने वाली घटना सामने आई है .... 

ये भी पढ़ें :- मोदी जी ने सबकी बैंड बजा दी

सोमवार को बक्सर में श्रमजीवी एक्सप्रेस पर चढ़ते समय राम नाथ मिश्रा फिसल गए और वह बुरी तरह घायल हो गए ...जिसे GRP ने बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया , ऑपरेशन थियेटर में मिश्रा जी के क्षतिग्रस्त पैर को काटकर रखा गया , डॉक्टरों की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण कुत्ता वो कटा पैर लेकर भाग गया ....जब यह मामला डॉक्टरों को समझ आया तो कुत्ता की खोज में डॉक्टरों ने काफी कुत्ते वाली दिमाग और गधे वाली दौड़ लगाई .....लेकिन वो नहीं मिला और राम नाथ मिश्रा का पैर .....

ये भी पढ़ें :-  बिहार में अफसरशाही लालफिताशाही इस कदर हावी है कि..



जिम्मेदार कौन ??

बकलोल डॉक्टर , मंगल पांडेय (स्वास्थ मंत्री बिहार) ; विकास पुरुष नीतीश कुमार , मोदी सरकार या फिर वो कुत्ता जो पैर लेकर भागा .......या फिर सब हैं भागीदार ??


No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...