Wednesday, October 17, 2018

बिहार में पोस्टर वॉर ; तेजस्वी यादव को बताया “राम” , नीतीश कुमार को रावण



पटना: बिहार में पोस्टर वार जारी है. आरजेडी की तरफ से बुधवार को लगाए गए एक पोस्टर में तेजस्वी प्रसाद यादव को 'राम' और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दस सिर वाले 'रावण' के रूप में दिखाया गया है. इससे पहले एक पोस्टर में कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 35 हवाई अड्डों के नाम बताने और राफेल के दाम बताने पर पांच करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा का एलान किया.


पटना शहर के वीरचंद पटेल पथ स्थित आरजेडी के प्रदेश मुख्यालय और 5 देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी के सरकारी आवास के पास आरजेडी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष आनन्द भगत की तरफ से लगाए गए पोस्टर में तेजस्वी को 'राम' और नीतीश को 'रावण' के रूप में दिखाया गया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आरोप लगाया कि बिहार में आरजेडी शासन काल कानून के शासन के अभाव के रूप में जाना जाता है. राज्य के मुख्यमंत्री के प्रति उनका अपमान उनके अपने चरित्र को एकबार फिर प्रतिबिंबित करता है.


आरजेडी के साथ महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने आरजेडी की तरफ से लगाए गए पोस्टर में नीतीश को 'रावण' के रूप में दिखाये जाने से अपनी पार्टी को अलग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को रावण के रूप में दिखाए जाना अनुचित है. कांग्रेस नेताओं-सिद्धार्थ क्षत्रिय और वेंकटेश रमन की तरफ से कल पटना शहर के आयकर गोलंबर सहित कुछ अन्य स्थानों पर लगाए गए पोस्टर में लिखा था 'पूजा धमाका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं 35 एयरपोर्ट का नाम, राफेल का दाम, पाएं पांच करोड रूपये का इनाम.' इस संबंध में पूछे जाने पर मदन मोहन झा ने कहा कि ये लोग पार्टी के कोई पदधारक नहीं हैं. उन्होंने उक्त पोस्टर में इनाम की बात से असहमति जताते हुए कहा कि उसमें पूछे गए सवालों को सही ठहराया है.


आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि ये पोस्टर में राज्य की बदहाल स्थिति को प्रतिकात्मक रुप से दर्शाया गया है. गैंगरेप, हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटनाओं की वजह से राज्य आज राक्षसी राज का पर्याय बन चुका है. इसी को प्रतिकात्मक रूप से इस पोस्टर मे दर्शाया गया है. इसे किसी व्यक्ति विशेष से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए


No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...