Tuesday, November 20, 2018

छत्तीसगढ़ में पीठासीन पदाधिकारी के घर बरामद हुआ सीलबंद EVM , निलंबित


कोरिया: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान वाले दिन यानी 20 नवंबर को एक पीठासीन अधिकारी के घर से दो ईवीएम बरामद हुई है. राज्य के कोरिया ज़िले के चिरमिरी डोमनहिल में पीठासीन अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा के घर से सोमवार रात दो ईवीएम ज़ब्त किए जाने की जानकारी मिली है.


खबर के मुताबिक पीठासीन अधिकारी ने अपने पास दो ईवीएम मशीन रखी हुई थी. ईवीएम पूरी तरह से सीलबंद है किंतु यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर ईवीएम पीठसीन अधिकारी के घर क्यों रखी गई थी.


पीठासीन अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा चिरमिरी डोमनहिल के गोदरी पारा में पदस्थ थे



चुनाव आयोग ने दोनों ईवीएम को जब्त कर खड़गवां तहसील में रखा है. ऐसा बताया जा रहा है कि पीठासीन अधिकारी मशीनों को जमा करने की बजाय उसे अपने घर ले गए थे.


 ख़बर के अनुसार, पुलिस को एक कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने अधिकारी के घर दबिश देकर दोनों ईवीएम को बरामद कर अपने क़ब्ज़े में ले लिया.



पुलिस ने घटना की जानकारी चुनाव आयोग को दी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने अधिकारी से पूछताछ कर उसे निलंबित कर दिया है


BJP की महिला नेत्री ने किया बड़ा खुलासा ...कितनी नीचे गिर गई भाजपा 



No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...