अफ्रीकी देश इथियोपिया में भारत के सात नागरिकों को बंधक बना लिया गया है
ये भी देखें :- हिमाचल प्रदेश से दूध का दाम आया है , लूट का एक और पैगाम आया
ये सभी कर्ज़ में फंसी भारतीय कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीज़िंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज़ के कर्मचारी हैं. बताया जा रहा है कि इन्हें अगवा करने वाले भी कंपनी के ही स्थानीय कर्मचारी हैं
वीर सावरकर ने दया याचिका में ब्रिटिश साम्राज्य का आज्ञाकारी सेवक बनने का प्रण किया था
स्थानीय लोगों को सिक्योरिटी सर्विस के लिए नौकरी पर रखा गया था लेकिन तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिलने के कारण ये लोग प्रबंधन से नाराज़ थे
स्थानीय कर्मचारियों ने कंपनी के इन सात भारतीय कर्मचारियों को उनके घरों को घेर लिया है जिस कारण उनके घर से निकलने पर लगभग रोक लग गई है. ख़बर के अनुसार एक कर्मचारी का कहना है कि स्थिति बेहद गंभीर है और घर पर पानी की सप्लाई भी काटी जा सकती है
बंधकों तक पहुंचने और स्थिति को सुलझाने के लिए विदेश मंत्रालय के अदिस अबाबा में मौजूद भारतीय दूतावास ने वार्ता शुरू की है
ATM सेवा का उपयोग करने वालों के लिए बुरी खबर
No comments:
Post a Comment