Monday, December 10, 2018
बिहार सरकार में एक और महाघोटाले की आशंका
बिहार सरकार में एक के बाद एक घोटाले की खबर या उसके होने की आशंका सामने आ रही है. एक बार फिर बिहार सरकार में वित्तीय अनियमितता की खबर सामने आ रही है जिसमे लगभग 3500 करोड़ के घोटाले की आशंका है. यह मामला सामने आया है महालेखाकार, पटना के ऑडिट रिपोर्ट के द्वारा.
दरअसल महालेखाकार, पटना की ऑडिट रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है की आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (IDA Bihar) में बड़े पैमाने में वित्तीय अनियमितता हुई है. रिपोर्ट में यह बात सामने आ रही है की पिछले दो वर्षों में IDA को 1800 करोड़ और उसके 9 वर्ष 1700 करोड़ से अधिक की वित्तीय अनियमितता सामने आई है.
11 वर्षों में हुई इस गड़बड़ी का जवाब IDA के अधिकारियों के पास नही है और इसके कारण राज्य में एक बड़े घोटाले की आशंका बनी हुई है. आपको बता दे की IDA उद्योग विभाग के अधीन काम करता है और इसी के जरिये बिहार राज्य सरकार भवनों का निर्माण करवाती है. इसके पहले भी CAG ने IDA के अंदर सितम्बर 2006 और फरवरी 2015 के बीच 17 अरब से अधिक वित्तीय अनियमितताओं को पकड़ा था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...
Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...
-
https://youtu.be/Cm4ospoha54
-
पंचायत आज तक के तीसरे सत्र 'नर्मदा के नाम पर' में महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा, धर्मगुरु, स्वामी नवीनानंद सरस्वती, धर्मगुरु खंडे...
No comments:
Post a Comment