Tuesday, December 18, 2018

पूरी तरह फ्लॉप रही प्रधानमंत्री की रायबरेली सभा खाली रही कुर्सियां भाषण देते रहे नेता


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार कांग्रेस का गढ़ समझे जाने वाले उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जनसभा की लेकिन वहां उम्मीद से कम लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे। आलम यह था कि जनसभा स्थल पर लगाई गई अधिकांश कुर्सियां खाली दिखीं। जब राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित कर रहे थे तब भी वहां सभास्थल पर बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली दिखीं

नोटबंदी के बहुत से हाहाकारी दुष्परिणाम अभी सामने आना बाँकी है - रवीश कुमार

शायद यही कारण रहा कि प्रधानमंत्री की सभा को तय समय से एक घंटा देरी से शुरू किया गया। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि जब पीएम सभा को संबोधित कर रहे थे तब भीड़ थी। बता दें कि रायबरेली यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है।

मोदी जी के 24×7 मेहनत से भारत गौमांस निर्यात में विश्व में एक नम्बर पर पहुंचा 

प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह पहला रायबरेली दौरा था इसलिए भाजपा नेताओं खासकर सीएम योगी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ठोस निर्देश दिए थे। निर्देश के मुताबिक भाजपा के पदाधिकारियों ने एड़ी-चोटी का जोर भी लगा दिया था लेकिन उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुट पाई। जनसभा करने से पहले पीएम मोदी मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री गए, जहां उन्होंने फैक्ट्री में बनाए गए 900वें कोच और एक हमसफर कोच को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा पीएम ने वहां कई विकास योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री की रायबरेली जनसभा को भाजपा द्वारा राज्य में लोकसभा चुनाव का आगाज माना जा रहा था इसलिए भाजपा नेताओं ने इसके लिए पूरा दम लगा दिया था। मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं की सजगता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुद सीएम योगी इस पूरे आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे थे। तमाम प्रशासनिक महकमा भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात लगा हुआ था। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर मौजबदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाषण दे रहे हैं लेकिन कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। स्‍थानीय पत्रकार उपेन्द्र सिंह ने बताया कि रायबरेली में जिस तरह सोनिया गांधी की सभाओं में भीड़ जुटती है वैसा नजारा प्रधानमंत्री मोदी की सभा में नजर नहीं आया

भाजपा नेताओं के रैली के बाद उस स्थान को गँगा जल और गोबर से धो कर किया पवित्र

No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...