Sunday, September 30, 2018

निर्दोष विवेक तिवारी की हत्या कहीं सुपाड़ी ले कर तो पुलिस ने नहीं कर दिया

                                     
                   

  योगी आदित्यनाथ के राम राज्य में निर्दोष  विवेक तिवारी की हत्या कहीं सुपाड़ी ले कर तो पुलिस ने नहीं कर दिया ...लोग बोल रहे इसलिए मने पूछ रहे हैं बस , औकात कहां अपनी ऐसा शक करने की



लखनऊ शूटआउट के बाद पोस्टर हुआ वायरल- पुलिस अंकल... प्लीज, गोली मत मारिएगा

पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है विवेक तिवारी अमर रहें. इसके बाद लिखा है पुलिस अंकल, आप गाड़ी रोकेंगे तो पापा रुक जाएंगे. प्लीज गोली मत मारियेगा


                             

बिहार की सभी बड़ी खबर “एक नजर में"

                   
बिहार में मानवता शर्मसार


सहरसाः बिहार के सहरसा में बच्चे की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को लेकर जाना था। लेकिन पुलिस ने यह जिम्मा परिजनों को सौप दी। एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद परिजन खुद बाइक से बच्चे का शव लेकर 25 किमी का सफर तय कर सहरसा सदर हॉस्पिटल पहुंचे।। यह घटना सहरसा जिले के धनुपुरा की है।

मसौढ़ी- अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर , हादसे में बाइक सवार की मौत , धनरूआ थाना के चनाकी मोड़ की घटना

पूर्णिया- 3 केला मजदूर को लगी करंट , एक की मौत, 3 बुरी तरह से झुलसे , केला से लदे ट्रक के ऊपर बैठे थे तीनों मजदूर , रुपौली के मोहबल्ला गांव की घटना 

मुंगेर- AK-47 की तलाश में खुदाई जारी , आज की खुदाई में 2 बोरे में AK-47 की मिले पार्ट्स

सीतामढ़ी- पानी में डूबने से मां-बेटी की मौत
शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया
पुपरी थाना के भिट्ठा गांव की घटना

नालंदा- पत्नी ने की पति की हत्या
अवैध संबंध में की गला दबाकर हत्या
दीपनगर के सर्वोदयनगर इलाके की घटना

पटना- महिला इमदाद कमिटी ने लगाई गुहार
कमिटी ने राज्यपाल से लगाई गुहार
17 महिनों से नहीं मिला रहा था वेतन
राज्यपाल ने राज्यभवन तलब किया

सहरसा- नदी में डूबने से बच्चे की मौत
नहाने के दौरान हुआ हादसा
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
बख्तियापुर थाना के धनुपुरा गांव की घटना

नवादा- अनियंत्रित होकर ट्रक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर , हादसे में एक व्यक्ति की मौत
रजौली का रहने वाला था व्यक्ति
मुफस्सिल थाना के केंदुआ गांव की घटना

मुजफ्फरपुर- गोली मारकर हत्या
आपसी विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या
एक बच्ची को भी लगी गोली, PHC में भर्ती
जेवरात, नकदी समेत 3 मोबाइल लूटा
साहेबगंज थाना के सुभानपुर की घटना 

पटना- बालु माफियाओं का पुलिस पर हमला
राइफल छीनने के मामले पर DM का बयान
'आज से विशेष अभियान शुरू'
'भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया'
'किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा'

दरभंगा- भाई-बहन की डूबने से मौत
तालाब से मिला दोनों का शव

रैयाम थाना के फुलकाही गांव की घटना
अज्ञात बीमारी से 5 की मौत, पुलिस ने जहरीली शराब पीने की जताई आशंका


सुमित्रा महाजन का बयान, बार-बार आरक्षण बढ़ाना सही बात नहीं, अंबेडकर तो सिर्फ 10 साल के लिए चाहते थे


वैशाली- इलाज के दौरान महिला की मौत
नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई मौत
आक्रोशित लोगों ने किया नर्सिग होम में किया हंगामा
शव के साथ लालगंज-वैशाली सड़क किया जाम
लालगंज इलाके की घटना 




मुजफ्फरपुर- डकैती के दौरान फायरिंग 
गोली लगने से महिला की मौत
फायरिंग में डेढ़ वर्षीय बच्ची हुई घायल
नकदी समेत 3 लाख की डकैती
साहेबगंज थाना के सुभानपुर गांव की घटना



जमुई- महिला पर्यवेक्षिका की मौत 
परिजनों ने CDPO पर लगाया प्रताड़ना का आरोप 
सहकर्मियों ने भी लगाया CDPO पर आरोप
विरोध में सहकर्मियों ने किया सड़क को जाम


जमुई- डूबने से दो बच्चों की मौत
नदी में नहाने के दौरान हादसा
मलयपुर इलाके में हुआ हादसा




 गया- ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
हादसे मे 2 लोगों की मौत, 2 लोग घायल
चंदौती थाना जमुने के पास हादसा

भोजपुरः भोजपुर पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। बरामद हथियारों की डील होने वाली थी। इससे पहले ही पुलिस ने छापेमारी कर दी।



नीतीश कुमार अब अतिपिछड़ा और महादलित को भूल कर एक जाति विशेष की ....कुशवाहा समाज के वोट को एकजुट करने की कवायद शुरू कर दी है. 

बेगूसराय :- सिमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 1 के छात्र प्रिंस कुमार के अपहरण का मामला सामने आया है...प्रिंस के परिजनों ने फुलवरिया थाना में उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया है... 

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की जांच कर रही महिला IPS का तबादला, @yadavtejashwi ने उठाए सवाल

मृतक विवेक तिवारी की पत्नी का बयान मैं भाजपा सरकार का हमेशा समर्थन करती थी आज पता चला मैं गलत थी



मृतक विवेक तिवारी की पत्नी का  बयान 
मैं भाजपा सरकार का हमेशा समर्थन करती थी 
आज पता चला मैं गलत थी

लखनऊ: यूपी पुलिस की गोली का शिकार बने एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी का लखनऊ में अंतिम संस्कार किया गया. विवेक तिवारी का अंतिम संस्कार लखनऊ के बैकुंठ धाम भैंसा कुंड पर 9 बजे किया गया. यूपी सरकार ने विवेक तिवारी के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी देने का एलान किया है, साथ ही कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच भी करवाएंगे. वहीं इस पूरी घटना से विवेक तिवारी की बेटी सरकार से बहुत नाराज हैं, उनका कहना है कि जो सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती वो सरकार किस काम की?
  

विवेक की पत्नी की गुहार- जवाब दे सरकार
विवेक की पत्नी कल्पना ने कहा,"मेरी रात में डेढ़ बजे उनसे बात हुई थी. कल एपल फोन की लॉन्चिंग थी. वो लेट हो गए थे. सना को ड्रॉप करने गए थे. पौने तीन बजे मैंने फोन किया तो किसी ने कहा कि एक्सीडेंट हुआ है आप लोहिया पहुंचो."

उन्होंने कहा,"डॉक्टरों ने एक्सीडेंट की बात कही थी, गोली की बात नहीं बताई थी. मैं एक्सीडेंट वाली जगह पर गई, गाड़ी पर गोली के निशान थे. अगर उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी थी तो कौन सा क्राइम किया था कि गोली चलाई, मुझे योगी जी से जवाब चाहिए."
कल्पना ने कहा,"योगी जी ने कौन सा कानून पास कर रखा है, कौन सा लॉ एंड ऑर्डर बना रखा है, पुलिस कह रही है कि वो आपत्तिजनक हालत में थे. मैं ये कहती हूं कि वो हमारा आपसी मामला है. पुलिस कह रही है कि गाड़ी चढाने लगे, भागे तो एक्सीडेंट हो गया. मैटर कुछ भी था लेकिन गोली चलाने का अधिकार किसने दिया."

आज से 10 साल पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूकी और गंदी हरकत की थी

                                 

मुंबई। इस वक्त बॉलीवुड की गलियारों में खलबली मची हुई है, वजह हैं तनुश्री दत्ता, जिन्होंने हिंदी सिनेमा के क्लासिक हीरो कहे जाने वाले एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि आज से 10 साल पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूकी और गंदी हरकत की थी। तनुश्री के इस बयान पर जहां पूरी तरह से हड़कंप मच गया है वहीं दूसरी ओर नाना पाटेकर ने इन सारे आरोपों का खंडन करते हुए तनुश्री दत्ता को ही झूठा बोल दिया है।

राखी ने कहा-तनुश्री ड्रग्स लेती हैं और झूठी हैं
अभिनेत्री और नाना के इस विवाद पर बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बंट गया है, कोई तनुश्री को सपोर्ट कर रहा तो कोई विरोध में है लेकिन अब तनुश्री पर सनसनीखेज आरोप लगाया है बॉलीवुड की आयटम गर्ल राखी सावंत ने, जिन्होंने कहा है कि मैंने 'हॉर्न ओके प्लीज' के गाने में तनुश्री दत्ता को र‍िप्लेस किया था क्योंकि तनुश्री ने गाना बीच में छोड़ दिया था, मेरे पास अचानक से कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का फोन आया था कि तुम तत्काल सेट पर आओ, एक गाना शूट करवाना है।

          
मुंबई। इस वक्त बॉलीवुड की गलियारों में खलबली मची हुई है, वजह हैं तनुश्री दत्ता, जिन्होंने हिंदी सिनेमा के क्लासिक हीरो कहे जाने वाले एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि आज से 10 साल पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूकी और गंदी हरकत की थी। तनुश्री के इस बयान पर जहां पूरी तरह से हड़कंप मच गया है वहीं दूसरी ओर नाना पाटेकर ने इन सारे आरोपों का खंडन करते हुए तनुश्री दत्ता को ही झूठा बोल दिया है।
राखी ने कहा-तनुश्री ड्रग्स लेती हैं और झूठी हैं
राखी ने सुनाया उस वक्त का किस्सा
राखी ने कहा कि उस वक्त उनकी बात सुनकर मैं हैरान रह गई क्योंकि अचानक कौन सा गाना, तब गणेश आचार्य ने बोला कि बस राखी तुम आ जाओ, गाना मैंने बनाया है, अभी शूट करना है, राखी ने बताया, मेरे पास नाना पाटेकर का भी फोन आया, वो बोलने लगे कि तुम गाना कर दो, मैंने जब ये सुना तो फौरन सेट पर पहुंची

पैसेंजर ट्रेन में नशे में धुत्त राजकीय रेलवे पुलिस के जवान बोगी के अंदर सीट खाली करने के बहाने छात्राओं के साथ बदसलूकी करने लगे

                         (प्रतीकात्मक तस्वीर)



यूपी: नशे में धुत जीआरपी सिपाहियों ने ट्रेन में खिलाड़ियों को मारा-पीटा, फिर जेल में ठूंस दिया


उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बार फिर जीआरपी सिपाहियों का क्रूर चेहरा सामने आया है, यहां शनिवार (29 सितंबर, 2018) रात महोबा से लौट रहे खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को पहले ट्रेन में मारा-पीटा गया, फिर लॉकअप में बंद कर दिया। इन छात्र-छात्राओं के कोच रामदेव ने रविवार को बताया, “50 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं के साथ मंडलस्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर महोबा से बांदा-झांसी पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर बांदा लौट रहे थे, इस बीच पैसेंजर ट्रेन में नशे में धुत्त राजकीय रेलवे पुलिस के जवान बोगी के अंदर सीट खाली करने के बहाने छात्राओं के साथ बदसलूकी करने लगे

 विरोध करने पर छात्र और छात्राओं के साथ मारपीट भी की। रात लगभग 10.30 जब ट्रेन बांदा स्टेशन पहुंची तो सिपाहियों ने अपने एक दर्जन सिपाही साथियों को बुला लिया और बोगी से सभी छात्र-छात्राओं को बाहर घसीट कर स्टेशन में बुरी तरह से मारपीट करने के बाद छात्रों को जीआरपी थाने के लॉकअप में बंद कर दिया।”


उन्होंने बताया कि मारपीट में करीब दो दर्जन खिलाड़ियों को चोंटे आई हैं। रात में ही पुलिस अधीक्षक से भेंट कर आवश्यक कार्रवाई करने की अर्जी दी गई है। कोच ने बताया कि सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राएं डीएवी इंटर कॉलेज और बजरंग इंटर कॉलेज के थे, जिन्हें दो दिन बाद कानपुर में आयोजित होने वाली एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने जाना था। यदि जीआरपी सिपाहियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं होती तो कोई खिलाड़ी कानपुर नहीं जाएगा।

वहीं, जीआरपी थाना बांदा के प्रभारी निरीक्षक पी.एल. प्रजापति ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने ही ट्रेन में सीट को लेकर उपद्रव किया है, जीआरपी सिपाहियों ने किसी के साथ मारपीट नहीं की है

बिहार में बहार है .... नीतीशे कुमार है

एक  नजर

 जी हां यह बिहार है , सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार , यही है बिहार में बहार , जिसका ढोल नीतीश पीटते हैं उस विकाश की हम आपको करा रहे दीदार , हर तरफ लूट की खुली छूट , अपहरण हत्या बलात्कार की खबरें सारा सिस्टम पूरी तरह फेल , अफसरशाही चरम पर , जनप्रतिनिधि अधिकार शून्य .....
     

अररिया जिले के  “फारबिसगंज प्रखंड_सैफगंज_महथावा" मार्ग में शंकरपुर ग्राम में करोड़ो की लागत से बना यह पुल भ्रष्टाचार और विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गया है , सिर्फ मिट्टी का कार्य पूरा नहीं होने के कारण यह शोभा की वस्तु बन गया है , और आम जनता इसके समानांतर में स्थित जर्जर दशकों पुराने पुल पर चलने को लाचार और बेबस है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है , आश्चर्य तो यह है कि स्थानीय मीडिया में इसकी चर्चा भी नहीं है , ना ही प्रशासनिक अमले के कान में जू रेंग रही .....


 ना तो जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान इसपर जा रहा , क्षेत्र की जनता त्राहिमाम कर रही , लोग टकटकी लगाए बैठे हैं उद्धारक की बाट देख.......
इस पुल को देखने से विभागीय लापरवाही साफ दिखती है

       

युवा नेता “बिमल झा"ने मिडिया के माध्यम से विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र  पुल के अंश मात्र बचे कार्यो को पूरा कर यातायात बहाल करने की मांग की है


Like Our Page    -    fb.me/BigBreakingNews 

बिहार में कई IPS इधर से उधर किए गए , जानिए कौन कहां गए

                           Bihar Breaking

Bihar Breaking  , Breaking News

शेरघाटीश(गया) के SDPO बने रविश कुमार

तारापुर (मुंगेर) के SDPO बने रमेश कुमार

महुआ (वैशाली) के SDPO बने मुंद्रिका प्रसाद

बेलहर (बांका) के SDPO बने मदन कुमार आनंद

फतुहा (पटना) के SDPO बने मनीष कुमार सिन्हा

बेगूसराय के SDPO बने मनोज कु तिवारी

पूर्णिया सदर के SDPO बने सुनील कुमार

बिहार शरीफ के SDPO बने इमरान परवेज

IPS हरप्रीत कौर समस्तीपुर की SSP बनीं ....

Saturday, September 29, 2018

न्याय यात्रा’ असम, बंगाल होती हुई पहले चरण में 28 सितम्बर अररिया पहुँची 29 सितंबर को अररिया में कार्यक्रम कर मालदा चली गई


#Baatenamanki''न्याय यात्रा....
अमन और भाईचारा के लिए, अपने देश के संविधान की रक्षा के लिए महिलाओं पर हो रही हिंसा और नफरत के खिलाफ देश के अलग अलग कोने से हज़ारों मील की दूरी तय कर महिलाओं का जत्था आज हमारे शहर अररिया पहुँची!कार्यक्रम का आयोजन: बिहार युथ आर्गेनाइजेशन ने किया! स्वागत में गर्ल्स आइडियल अकेडमी एवं शहर के हज़ारों लोग उमड़ पड़े। कार्यक्रम गर्ल्स आइडियल अकेडमी में आयोजित की गई

Please Like Our Page .. fb.me/BigBreakingNews 


इस अवसर पर आयोजित सभा को विभिन्न राज्यों से शामिल हुई 20 महिलाओं के जत्थे ने संबोधित किया और अपने अनुभव साझा किया

अपने हक़ के लिये, अपनी सुरक्षा के लिये, रोजगार के लिये, शिक्षा के लिये, अमन व भाईचारे के लिए और अपने सभी संवैधानिक अधिकारों के लिये, देश के हर कोने, हर राज्य से महिलायें इकट्ठी हो कर निकली हैं – ‘बातें अमन की’ करने के लिये। ये निकली हैं शन्ति और सद्भव्ना के लिये, आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित समाज देने के लिये। पिछले दिनों 20 सितम्बर को महिलाओं हिंदुस्तान के 5 हिस्सों से द्वारा आयोजित 5 यात्राएँ निकली हैं – कश्मीर से मैत्री यात्रा, दिल्ली से समानता यात्रा, केरल से एकजुट यात्रा, कन्याकुमारी से एकता यात्रा और जोरहाट से न्याय यात्रा




न्याय यात्रा’ असम, बंगाल होती हुई पहले चरण में 28 सितम्बर अररिया पहुँची 29 सितंबर को अररिया में कार्यक्रम कर मालदा चली गई

13 अक्टूबर को जन्तर मन्तर पर पाँचों यात्राओं का समागम होगा......  जय हिन्द 🇮🇳🙏🏻


यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं BYO नेता और कार्यक्रम के आयोजक जाहिद अनवर ने दिया

देश के अच्छे दिन आए ना आए मोदी जी के अच्छे दिन तो आ गए

                                   एक नजर


कहां के लिए चले थे मोदी जी यह कहां पहुंच गए अब तो हालात यह हो गई है की महिलाएं भी गालियां बोल रही चलो अच्छा है देश के अच्छे दिन आए ना आए मोदी जी के तो अच्छे दिन आ गए

पटना से डॉक्टर के पुत्र का अपहरण , 60 लाख रुपए फिरौती की मांग

                                 एक नजर


बिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर इलाके से एक डॉक्टर के बेटे का फिरौती के लिए अपहरण किया गया है. तीन दिनों से लापता शिवम के घरवालों से अपहरणकर्ताओं ने शुक्रवार को 60 लाख रुपए की फिरौती की मांग की.फिरौती के लिए फोन कॉल आने तक पटना पुलिस इसे किडनैपिंग नहीं मान रही थी. शुक्रवार देर रात पुलिस हरकत में आई. नया एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज खुद मामले को देख रहे हैं. मामला संवेदनशील होने के कारण जांच या शक के आधार पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.हालांकि राजधानी पटना के बीचोबीच फिरौती के लिए अपहरण की घटना से कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल पैदा हुआ है. हाल के दिनों में मर्डर और अपहरण की घटनाओं से पुलिस की साख गिरी है.बता दें कि शुक्रवार को ही शेखपुरा से एक बैंक मैनेजर का अपहरण कर लिया गया. उसका सामान और कुछ खोखे नालंदा से बरामद हुआ है. इस घटना के कुछ घंटे बाद ही शिवम के अपहरण की खबर आई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु दिल्ली क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

                              एक नजर

देश के प्रधानमंत्री का आध्यात्मिक गुरु पुलकित महाराज आखिरकार चढ़ गए दिल्ली पुलिस के हत्थे !

प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति , गृह मंत्री , वित्त मंत्री , विदेश मंत्री के साथ दर्जनों फोटो में साथ खड़े दर्जनों फोटो रखने वाले पुलकित महाराज ने जमकर उठाया अपनी नजदीकियों का फायदा , 8 राज्यों में वीवीआइपी सुविधा प्राप्त कर चुका है पुलकित , बड़े लोगों के साथ अपनी तस्वीर दिखा कर झाड़ता था डीएम , एसपी , सरकारी अमले पर रौब , प्रधानमंत्री के साथ बहुत सी तस्वीर देखकर किसी को नहीं होता था इसके ठगी पर संदेह , लेकिन पाप ज्यादा दिन छुपता नहीं , संदेह के आधार पर “सीतापुर" के डीएम ने की तहकीकात और खुला सारा राज !

 डीएम के सामने इसने बताया था खुद को कला संस्कृति मंत्रालय का डायरेक्टर , आखिरकार दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गाजियाबाद के एक डांस एकेडमी से किया गिरफ्तार !!
डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि पुलकित खुद को अलग-अलग मंत्रालयों का अधिकारी बताता था। इसकी बहन पारुल मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड दिखा खुद को पुलकित महाराज की सचिव बताती थी। वह कई राज्यों में स्टेट गेस्ट का दर्जा पा चुका था। किसी शहर में जाने से पहले अफसरों पर रौब झाड़कर वीवीआइपी ट्रीटमेंट लेता था।

कथक डांस में निपुण बताया जाता है 
.............

पुलकित महाराज इस घटना पर लोग बोले जिनके गुरु ही इतने पहुंचे हुए हो उसके चेले देश बेचने तो कैसा अचरज




Friday, September 28, 2018

महिला मोर्चा की महामंत्री प्रियंका तिवारी ने भाजपा नेताओं पर शोषण का आरोप

                               एक नजर





मध्य प्रदेश में भाजपा को तब झटका लगा जब सिरमौर से भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह के पिता और रीवा महाराज पुष्पराज सिंह 10 साल बाद फिर से कांग्रेस में लौट आए। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद उन्हें सदस्यता ग्रहण करवाया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। रीवा महाराज की कांग्रेस में वापसी नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के प्रयास से हुई है। पुष्पराज सिंह तीन बार रीवा विधानसभा का नेतृत्व कर चुके हैं। कांग्रेस पार्टी की सरकार में वो शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। 2008 में कांग्रेस छोड़ने के बाद पुष्पराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर रीवा संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं सके थे।
                   


बता दें कि पुष्पराज सिंह के पिता स्वर्गीय मार्तण्ड सिंह भी कांग्रेस में थे। हालांकि, उनकी राजमाता स्वर्गीय प्रवीण कुमारी भाजपा से जुड़ी थीं। उन्होंने भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन वह भी पराजित हुई थीं। फिलहाल पुष्पराज सिंह के बेटे दिव्यराज सिंह भाजपा से सिरमौर के विधायक हैं। राजपरिवार के दो अन्य सदस्यों पुष्पराज सिंह कि पत्नी रागिनी सिंह और बेटी मोहिनी सिंह को लेकर भी राजनीतिक अटकलें जोरों पर हैं। वे लोग किस पार्टी में शामिल होंगे, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। भाजपा पुष्पराज सिंह को चुरहट से अजय सिंह के खिलाफ उतारने की कोशिश में थी।

रीवा में ही भाजपा को एक और झटका तब लगा जब महिला मोर्चा की महामंत्री प्रियंका तिवारी ने भाजपा नेताओं पर शोषण का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की सदस्यता ले ली। प्रियंका तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा में महिलाओं का सम्मान नहीं है। वहां नेत्रियों के साथ अभद्रता की जाती है।

 रीवा में राहुल गांधी के रोड शो में प्रियंका तिवारी अपने साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं। उधर, भाजपा सांसद आलोक संजर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नेता प्रलोभन देकर लोगों को पार्टी ज्वाइन करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के मंदिरों में तन रहे हैं वो अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी को भुला चुके हैं

संजर ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद वो मध्य प्रदेश को भी भुला देंगे। बता दें कि संकल्प यात्रा के दूसरे चरण में राहुल गांधी विंध्य क्षेत्र पर फोकस कर रहे हैं। इस इलाके में सात जिलों के तहत कुल 30 विधान सभा सीटें आती हैं।

राहुल गांधी की पीएम मोदी को चुनौती, कहा, मध्य प्रदेश की जनता को दें मेरे सवालों का जवाब

                                एक नजर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो चोरी करता है वो आंख में आंख मिलाकर बात नहीं कर सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के युवा इस बात को समझ गए हैं कि मोदी जी मंच से एक के बाद एक झूठे वादे करते हैं और उनकी नीयत साफ नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश दौरे के दूसरे दिन रीवा में एक जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल सौदे को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला।

 उन्होंने कहा, “मैं मोदी जी को चुनौती देता हूं कि वे युवाओं को इस सवाल का जवाब दें कि जिस व्यक्ति पर 45 हजार करोड़ का कर्ज है, उसे आपने राफेल हवाई जहाज का कांट्रैक्ट क्यों दिया? 526 करोड़ का हवाई जहाज 1600 करोड़ में क्यों खरीदा? 

इतिहास में पहली बार फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि राफेल हवाई जहाज का सौदा अनिल अंबानी को मिलना चाहिए।”राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “जो चोरी करता है वो आंख में आंख मिलाकर बात नहीं कर सकता है। देश के युवा इस बात को समझ गए हैं कि मोदी जी मंच से एक के बाद एक झूठे वादे करते हैं और उनकी नीयत साफ नहीं है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मोदी सरकार ने बैंक का पूरा पैसा नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या के हाथ में दे दिया"

देश का वित्त मंत्री कहता है, हां विजय माल्या मेरे पास आया था, उसने 9 हजार करोड़ रुपये की चोरी की। मैंने उसको लंदन जाने दिया।” राहुल गांधी ने कहा कि मैं इस मंच से हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को चुनौती देता हूं कि नरेंद्र मोदी जी मध्य प्रदेश की जनता को मेरे सवालों का जवाब दें ।राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रसे आम लोगों और किसानों के साथ है। उनहोंने कहा, “लोकसभा में नरेंद्र मोदी जी ने 3 बार जमीन अधिग्रहण बिल को खत्म करने की कोशिश की। लेकिन कांग्रेस खड़ी हो गई और मोदी जी को ऐसा नहीं करने दिया। मोदी जी ने मध्य प्रदेश में शिवराज जी से कहा कि लोकसभा में तो नहीं कर पाए, इसलिए मध्य प्रदेश में जमीन अधिग्रहण बिल को खत्म कर दीजिए।



राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी ने खुद हिंदुस्तान के उद्योगपतियों का 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया, लेकिन कहते हैं हिंदुस्तान के किसानों का एक रुपया माफ नहीं करूंगा।” राहुल ने किसानों से वादा करते हुए कहा, “मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आते ही 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर देगी, और यह अहसान नहीं होगा, क्योंकि यह आपका हक है। हम सिर्फ अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगे।”राहुल गांधी ने कहा, “मध्य प्रदेश में 440 वोल्ट वाला अंडर करंट है। यहां बदलाव आएगा और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। हम आपके मन की बात सुनेंगे और उस पर काम करेंगे।”अपने संबोधन में राहुल गांधी ने नोटबंदी का भी जिक्र किया। 

उन्होंने कहा, “नोटबंदी का दिन सबको याद है। मोदी जी ने कहा था काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। मोदी जी ने आपको लाइन में खड़ा किया और देश के सारे चोरों का काला धन सफेद में बदल दिया।”उन्होंने कहा, “नोटबंदी का यही लक्ष्य था। देश की जनता को लाइन में खड़ा करो और जो लोग मोदी जी की मार्केटिंग करते हैं, जैसे नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, उनकी जेब में सारा पैसा डाल दो।” राहुल गांधी ने कहा, “जब नोटबंदी हुई तब आप सभी बैंक के सामने खड़े हुए। उस लाइन में क्या कोई सूट-बूट वाला खड़ा था? क्या नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या खड़े थे।”

अमित शाह की फैक्ट्री में तैयार मैसेज मेरे खिलाफ नफरत भड़काने के लिए तैयार किए जा रहे !!


मेरे ख़िलाफ़ झूठा मेसेज कहीं अमित शाह की साइबर फैक्ट्री से तो नहीं निकला है?

पिछले कुछ दिनों से फिर से मेरे नंबर पर फोन आए जा रहे हैं। वही तरीका कि दिन रात फोन करते रहो और उठा ले तो गाली बको। तरह तरह से तंग करो। हुआ यह है कि किसी ने एक फर्ज़ी मेसेज तैयार किया है। आप जानते हैं कि व्हाट्स एप चैट में जैसी बातचीत होती है, उस तरह की बातचीत के स्क्रीन शाट फर्जी तरीके से तैयार हो जाते हैं। इस स्क्रीन शाट में फोटोशाप तरीके मुझे किसी से बात करते हुए दिखाया गए है कि संघ और बीजेपी के खिलाफ लिखो, 5000 देंगे। आई टी सेल के लोग इसे दिन रात वायरल कर रहे हैं। तरह तरह के फेसबुक पेज पर डाल रहे हैं। घूम फिर कर इनके पेज से मेसेज मुझ तक भी आ रहा है। बहुत चालाकी से उस मेसेज में मेरा नंबर डाल दिया गया है। 

आई टी सेल के झांसे में बर्बाद युवाओं को पता नहीं है कि जब नेता आपका झूठ के काम में इस्तमाल करेगा, तब तो और भी आपका कुछ भला नहीं करेगा। आप हमें गाली देने के लिए अपनी स्थिति उसी पार्टी में ख़राब कर रहे हैं। लोग इतने खलिहर हो गए हैं कि बकायदा फोन कर रहे हैं। पूछ रहे हैं कि मैंने लिखा है। जब बताता हूं कि मैंने नहीं लिखा है तो बहुत से समझ भी जाते हैं। फोन काट देते हैं। मगर कुछ लोग गालियां देने लगते हैं। एक तो यह काम करता नहीं, न ही किसी को लेख के 5000 देने के पैसे हैं। 



आप ज़रा ख़ुद भी दिमाग़ लगाइये, कोई ऐसे व्हाट्स एप बात करेगा कि आप संघ के ख़िलाफ़ लिखें तो 500 से 5000 रु दूंगा। बेहतर है कि आप सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे ऐसे नकली मेसेज से सावधान रहें। ऐसे मेसेज का एक ही उद्देश्य होता है, कि आप किसी को फोन कर गाली दें। भीड़ बनकर किसी की हत्या कर दें। आई टी सेल के ज़रिए युवाओं को हत्यारा बनाया जा रहा है। वे हत्या कर सके इसलिए उनके दिमाग़ में झूठ भरा जा रहा है। यह धर्म की कैसी राजनीति है जो मिथ्या और कुंठा से चलती है?

मैं सोच कर कांप रहा हूं कि उत्तर प्रदेश के उन 32 लाख लोगों का क्या होगा जो अमित शाह के व्हाट्स एप नेटवर्क से जुड़े हैं। उन्हें हर दिन कितना झूठ परोसा जाता होगा। उनके दिमाग़ में झूठ का ज़हर भरते भरते क्या हाल कर दिया जाएगा। उनका दिमाग़ काम करना बंद कर देगा। एक दिन जैसा आदेश आएगा वो कर बैठेंगे। मैंने अपनी किताब THE FREE VOICE में लिखा भी है कि एक किस्म की रोबो-रिपब्लिक( ROB0-REPUBLIC) बनाने का प्रयास हो रहा है। जहां लोगों को तरह तरह के झूठ से फीड किया जाएगा जैसे एक रोबोट में होता है। फिर इस तरह के लोग ज़रा सी चिंगारी मिलते ही आग में बदल जाएंगे। किसी को मार आएंगे, शहर में अफवाह फैला देंगे। झूठा माहौल बना देंगे। मेरे ख़िलाफ़ लोगों को उकसाने के लिए जो नया मेसेज वायरल किया जा रहा है, अमित शाह के भाषण को सुनने के बाद लग रहा है कि कहीं उन्हीं की साइबर फैक्ट्री से तो ये मेसेज नहीं निकला है, जिसे वो साइबर योद्धा कहते हैं। 

अमित शाह के भाषण में जब सुना कि यूपी में 32 लाख लोग इनके व्हाट्स एप नेटवर्क से जुड़े हैं तो उन घरों की चिन्ता होने लगी जिनके बच्चे इस नेटवर्क में होंगे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की राजनीतिक प्रोग्रामिंग झूठ के आधार पर कर दी गई होगी। वे व्हाट्स एप के इस झूठ से आगे देख पाने या सोच पाने के लायक नहीं बचे होंगे। ज़िंदा लाश की तरह हो चुके होंगे। अगर किसी दल के पास अफवाह फैलाने का ऐसा आफिशियल नेटवर्क हो जाए तो भारत के लोकतंत्र को कोई नहीं बचा सकता है। 

ख़ुद ही अमित शाह एक प्रसंग का ज़िक्र करते हुए बता रहे हैं कि झूठे मेसेज को उनकी प्रदेश की टीम ने डाल दिया और सब जगह फैला दिया। अखिलेश और मुलायम के बारे में यह झूठा मेसेज उन तक भी पहुंचा। राजस्थान के कोटा में उन्होंने ये बात कही है। वे अपनी पार्टी के लिए साइबर योद्धा बना रहे हैं। अमित शाह का यह भाषण यू ट्यूब पर भी है। आप ख़ुद भी सुने। कितनी चालाकी से बता रहे हैं। सारा भाषण है कि झूठी बात वायरल कर दो, हमारी टीम ने किया है। बस एक लाइन डाल दिया है कि काम तो है करने जैसा मगर करना नहीं चाहिए। फिर आगे कहते हैं कि हम कुछ भी वायरल कर सकते हैं। खट्टा मिठा या सच्चा झूठा। आप नौजवानों को तय करना है, इस लोकतंत्र को गालियों के गणतंत्र में बदलकर आपको क्या मिलेगा। मैंने अमित शाह के भाषण का वो हिस्सा करीब करीब शब्दश यहां लिखा है। आप पढ़ सकते हैं।    


हमारे यहां एक लड़का था। उसने थोड़ी चालाकी कर दी। मैंने कहा न कि मेसेज ऊपर से नीचे जाएगा और नीचे से ऊपर जाएगा। मेसेज डाल दिया कि आज अखिलेश यादव ने मुलायम जी को चांटा मारा। मारा नहीं। नेता जी और अखिलेश जी 600 किमी दूर थे। मगर उसने डाल दिया। और सोशल मीडिया की प्रदेश की टीम ने सब जगह और मुझे भी डाल दिया। सब जगह फैल गया। दस बजते बजते फोन पर, मेरे मोबाइल पर फोन पर फोन भाई साहब मालूम है, अखिलेश ने पिताजी को चांटा मार दिया। जनता में एक ऐसा बेटा है जो पिता का नहीं हुआ तो हमारा क्या होगा। चल गई। ऐसा करना नहीं चाहिए मगर उसने एक प्रकार का माहौल गहरा दिया। काम तो है करने जैसा मगर करना मत। समझ में आता है। अच्छा काम भी कर सकते हैं। हम जो चाहे वो संदेश जनता के बीच पहुंचा सकते हैं। चाहे खट्टा हो या मीठा हो, सच्चा हो या झूठा।“

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अमित शाह जिसकी देश के 90 प्रतिशत भू भाग में हुकूमत है। उस पार्टी के मुखिया झूठ और अफवाह के प्रति आग्रह रखें तो अंजाम क्या होगा, ये वो भी नहीं जानते। आपके व्हाट्स एप में आने वाला सांप्रदायिक और झूठ से लैस मेसेज आपको जानवर में बदल रहा है। सांप्रदायिकता इंसान को मानव बम में बदल देती है। झूठ की चिंगारी से वह बम फट जाता है। देश, राष्ट्रवाद, धर्म की श्रेष्ठता के नाम पर आकर्षित युवाओं के इसके सहारे हत्यारा या हत्या का समर्थक बनाया जाता है। आप खुद का राजनीतिक टेस्ट कीजिए। कहीं व्हाट्स एप मेसेज और हिन्दी मीडिया के प्रोपेगैंडा ने आपको दंगाई तो नहीं बना दिया। कहीं आप हिंसा और अनुचित उग्रता का समर्थन तो नहीं कर रहे हैं। अगर जवाब हां है तो यह लेख आपके फट जाने से पहले की चेतावनी है

जदयू में नंबर दो के नेता आरसीपी सिंह की बेटी को मिली बिहार में पहली पोस्टिंग

                              एक नजर


बिहार सरकार ने माना राज्य में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ , कई IPS इधर से उधर ...

           

कई अन्य अधिकारियों का तबादला
पंकज सिन्हा को डीआईजी गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के पद पर तैनात किया गया है। धीरज कुमार को BMP4 का समादेष्टा का बनाया गया है। इनके जिम्मे सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमराव का भी अतिरिक्त प्रभार होगा। लिपि सिंह को एसडीपीओ बाढ़ के पद पर तैनात किया गया है। अशोक मिश्रा को एसडीपीओ दानापुर, सपना जी मेसराम को नाथनगर सीटीएस का प्राचार्य बनाया गया है।
आपको बता दें कि बक्सर और मुजफ्फरपुर में क्राइम की घटनाओं में इजाफा हो रहा था. इसके देखते हुए बक्सर के एसपी राकेश कुमार को बक्सर से हटाकर मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बना दिया गया है. जबकि जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सिंह को बाढ़ में पहली पोस्टिंग दी गई है


बिहार में लगातार हो रही हत्याओं का दौर जारी है

                                 एक नजर

बिहार में हत्याओं का दौर जारी है  ....इसी क्रम में ताजा मामला भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रहे विशेश्वर ओझा  के हत्या के चश्मदीद गवाह रही  कमल किशोर मिश्रा की हत्या का है सोनबरसा राज  के रहने वाले कमल किशोर मिश्रा की  आज सुबह बेखौफ अपराधियों ने  उनके गांव में  ही  गोली मारकर हत्या कर दी  एक बार फिर से बिहार  हत्या बलात्कार लूट और भ्रष्टाचार की आग में झुलस रहा , एक ओर जहां अपराधियों में प्रशासन का खौफ खत्म हो गया , वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचारियों की चांदी हो गई है , हर तरफ अंधेरगरदी दहशत और अफरा-तफरी का वातावरण दिख रहा , नीतीश की सरकार पूरी तरह फेल हो गई , राज्य वासियों की चिंता छोड़ नीतीश जी अपनी कुर्सी की चिंता में मग्न है .... 

बिहार के बक्सर में चलाया गया गंगा स्वक्षता अभियान

                                   एक नजर

मध्य प्रदेश के रीवा में राहुल गांधी का रोड शो



रीवा में राहुल गांधी के रोड शो की झलक , उमड़ी लाखों की भीड़ , कांग्रेस के प्रति दिखी दीवानगी , साथ ही मोदी सरकार से ठगे जाने का जनता में दिखा आक्रोश , लोग जिस कदर हैं नाराज , अगर यह रह गई कायम तो बन सकती है , मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ..... 

#MadhyaPradesh #INC #BJP #NarendraModi #RahulGandhi
एक नजर

Thursday, September 27, 2018

एक प्रेमी युगल के लव मैरिज से नाराज़ जाति के ठेकेदारों ने तुगलकी फरमान.....

                                       एक नजर      
             

लव मैरिज करने पर तुगलकी फरमान, समाज ने हुक्का पानी किया बंद 


गयाः एक प्रेमी युगल ने लव मैरिज किया तो समाज के ठेकेदार उतना नाराज हुए तुगलकी फरमान सुना दिया। यही नहीं पटवा समाज ने हुक्का पानी बंद कर दिया। यह घटना गया जिले के पटना टोली की है। इस समाज के लोग पढ़े लिखे भी है। हर साल यहां के कई बच्चे आईआईटी में प्रवेश लेते हैं। कई युवक देश-विदेश में अच्छे संस्थान में काम कर रहे। फिर भी इस मोहल्ले में यह हाल है।

रवि को मोहल्ले की लड़की से हो गया प्यार
पटवा समाज के नेमधारी पटवा के पुत्र रवि कुमार मोहल्ले की अपने  जाति की लड़की नीलम कुमारी से प्रेम विवाह कोर्ट में 25 मार्च 2018 को किया। इसकी जानकारी पटवा समाज को लगी तो श्री पटवाय जाति सुधार समिति ने रवि कुमार के पूरे परिवार को जाति से हटा दिया। इतना हीं नहीं कोई काम पर नहीं रखने का और आगे की तिथि तय कर सजा देने का तुगलकी फरमान सुनाया है।

काम देने को कोई तैयार नहीं
जाति से नाम काटने के बाद रवि के परिवार के लोगों को कोई अपने पावरलूम में काम के लिए नहीं रख रहा है। जिस पावरलूम में पहले वह काम करता था उसे वंहा से निकाल दिया गया है। मजबूरी यह है की पीड़ित परिवार शुरू से हीं कपड़ा उद्योग से जुड़ा था। इस परिवार को कोई दूसरा काम भी नहीं आता है। पावरलूम का कार्य सिर्फ पटवा टोली में हीं होती है। जँहा कोई काम भी नहीं दे रहा है।
दुकान वाले भी नहीं दे रहे समाना
 के तुगलकी फरमान का आतंक का ऐसा है कि मोहल्ले का कोई किराना दुकान भी सामान देना बंद कर दिया है और आटा चक्की में गेहूं पिसना भी बंद कर दिया है। जिससे पीड़ित परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन हो गयी है। पीड़ित परिवार के किसी सदस्य ने सपने में भी नहीं सोचा कि प्रेम विवाह करने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी। इस संबंध में गया एसएसपी ने बताया की प्रेम विवाह के बाद समाज के द्वारा सामाजिक बहिष्कार की बात सामने आयी है। संबंधित थाने में को इस मामले में सुरक्षा के लिए निर्देशित की गयी है।

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...