Tuesday, September 25, 2018

संदीप की शहादत की खबर जैसे ही उनके गांव में लगी, मातम छा गया

नई दिल्ली: सर्जिकल स्‍ट्राइक के हीरो लांस नायक  संदीप सिंह तंगधार में घुसपैठियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। तंगधार में आर्मी के जवान घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। उसी वक्‍त दुश्मन की गोली उनको लग गई। शहीद होने से पहले उन्‍होंने तीन आतंकवादियों को मार गिराया

     


संदीप की शहादत की खबर जैसे ही उनके गांव में लगी, मातम छा गया। संदीप के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। संदीप अपने पीछे एक हंसता-खेलता परिवार छोड़ गए हैं, संदीप का एक पांच साल का बेटा है 






लांस नायक संदीप सिंह पंजाब गुरदासपुर जिले के घुम्मणकलां के गांव कोटला खुर्द के रहने वाले थे। बेटे के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से लांस नायक संदीप सिंह की मां का रो-रो कर बुरा हाल है, संदीप की पत्नी खबर सुनकर बेहोश हो गईं, वहीं 5 साल का बेटा गुमसुम है, उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि उसके पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे, वो बार-बार मां से पूछ रहा है कि पापा को क्या हुआ


संदीप 2007 में संदीप सेना में भर्ती हुए थे। उनकी ड्यूटी 4 पैरा उधमपुर में थी। घुसपैठ की सूचना पर उन्हें तंगधार भेजा गया था। लांस नायक संदीप सिंह 29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक में पैरा कमांडो के दल में शामिल थे ....जय हिन्द 🇮🇳🙏🏻

No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...