Saturday, September 22, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा और छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे

एक नजर



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा और छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे।  वहां कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी।
 
कार्यालय के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री दोनों राज्यों के एक दिवसीय दौरे के दौरान कोयला परिवहन के लिए एमसीएल द्वारा निर्मित 53.1 किमी लंबी झारसुगुडा-सेरडेगा रेलवे लाइन, एनटीपीसी और महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (एमसीएल) की खानें और हवाई अड्डा राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री एमसीएल की गर्जनबहल ओपन कास्ट खान का उद्घाटन करेंगे। इस खान में 23 करोड़ टन का कोयला ब्लॉक भंडार है और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता खान 1.3 करोड़ टन होगी।

No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...