एक नजर
जमुआ स्कूल में लोगों से मिलते सांसद
“आपका सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत आज अररिया सांसद सरफराज आलम ने ताराबाड़ी , दभड़ा (पूर्व मुखिया कृष्ण कांत झा के दरवाजे पर) 👇
शरणपुर , बेलबाड़ी , मतनाजा , जमुआ (स्कूल) , खामगड़ा , फूलबाड़ी , बेंगा , बीड़ी भोजपुर , मदनपुर , सलाईगढ़ , फरासुत , बेरगाछी आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया , और समाज के लोगों से समस्याएं पूछी , संबंधित विभाग के अधिकारियों से समस्याओं के निदान के संबंध में वार्ता की , सांसद जी ने जमुआ चौक से जमुआ विद्यालय जाने वाली सड़क जिसका टेंडर हो चुका है
लेकिन अभिकर्ता द्वारा कार्यारंभ नहीं किया गया है इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल आरईओ एसडीओ से बात की और उन्हें जनहित में तुरंत कार्य आरंभ करवाने का निर्देश दिया , साथ ही कई सड़कों के बारे में ग्रामीणों ने जो सांसद जी को दिक्कतें बताएं तत्काल अपने प्रतिनिधि पोलो झा को लिखने कहा और सर्वे के लिए विभाग को भेजने का आदेश दिया , सांसद जी ने कहा की मेरा भरसक प्रयास है की जिस उम्मीद के साथ जनता ने अपना प्यार आशीर्वाद और समर्थन दिया है उस पर खड़ा उतरें , इस दौरान सांसद जी ने जमुआ और फुलबाडी में छोटी-छोटी दो जनसभा को भी संबोधित किया , हर जगह जनता में अपने सांसद को अपने बीच देखकर उत्साह और उल्लास का वातावरण दिखा , लोग जोशो खरोश से सांसद जी से मिल रहे थे , लोगों ने बताया कि इससे पहले इस लोक सभा को इतना सुलभ सांसद नहीं मिला था , जो जनता के बीच जाकर जनता की पीड़ा को समझे , इससे पहले मरहूम जनाब तस्लीमुद्दीन में ही यह खासियत देखी गई थी , अब उनके विरासत को उनके नीतियों पर सरफराज आलम चलने का प्रयास कर रहे
जनसभा के दौरान सांसद ने नीतीश कुमार और केंद्र की मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया कहा यह दोनों केवल विकास का ढोल पीटते हैं विकास कार्य ठप पड़ गया है , अफसरशाही चरम पर है , गुंडागर्दी और दहशत का माहौल पूरे बिहार में है , हत्याएं बलात्कार हो रही , हालत यह है कि कोई फरियाद सुनने वाला नहीं , उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार विकास मद के रूप में पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं करा पा रही , और खुद को विकास पुरुष बता रहे हैं , उन्होंने जनता से कहा कि जो आपके बीच रहेगा वोट उसे देंगे या फिर जो हिंदू-मुस्लिम करके आप के बीच तनाव पैदा कर रहा उसको वोट देंगे , हमने कभी जाति धर्म की राजनीति नहीं की है ना तो मेरे अब्बा ने कभी की थी , हम जमात की राजनीति करने में यकीन रखते हैं और जनता के हर दुख में साथ खड़े होने का हिम्मत और जज्बा रखते हैं
इस दौरान सांसद जी के साथ सांसद प्रतिनिधि पोलो झा , राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू , जोगबनी नगर राजद कार्यकर्ता विक्रम कुमार सिंह , पूर्व मुखिया कृष्ण कांत झा , जमुआ पंचायत के उप मुखिया झुबरू मियां , जमुआ पंचायत के मुखिया झबरु मंडल , शेखर झा , नीरज झा रंजीत झा , रामनगर पंचायत के मुखिया प्रवीण मिश्रा , मिथिलेश यादव , हरेंद्र यादव , सुभाष चौधरी एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे
जमुआ स्कूल में लोगों से मिलते सांसद
“आपका सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत आज अररिया सांसद सरफराज आलम ने ताराबाड़ी , दभड़ा (पूर्व मुखिया कृष्ण कांत झा के दरवाजे पर) 👇
लेकिन अभिकर्ता द्वारा कार्यारंभ नहीं किया गया है इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल आरईओ एसडीओ से बात की और उन्हें जनहित में तुरंत कार्य आरंभ करवाने का निर्देश दिया , साथ ही कई सड़कों के बारे में ग्रामीणों ने जो सांसद जी को दिक्कतें बताएं तत्काल अपने प्रतिनिधि पोलो झा को लिखने कहा और सर्वे के लिए विभाग को भेजने का आदेश दिया , सांसद जी ने कहा की मेरा भरसक प्रयास है की जिस उम्मीद के साथ जनता ने अपना प्यार आशीर्वाद और समर्थन दिया है उस पर खड़ा उतरें , इस दौरान सांसद जी ने जमुआ और फुलबाडी में छोटी-छोटी दो जनसभा को भी संबोधित किया , हर जगह जनता में अपने सांसद को अपने बीच देखकर उत्साह और उल्लास का वातावरण दिखा , लोग जोशो खरोश से सांसद जी से मिल रहे थे , लोगों ने बताया कि इससे पहले इस लोक सभा को इतना सुलभ सांसद नहीं मिला था , जो जनता के बीच जाकर जनता की पीड़ा को समझे , इससे पहले मरहूम जनाब तस्लीमुद्दीन में ही यह खासियत देखी गई थी , अब उनके विरासत को उनके नीतियों पर सरफराज आलम चलने का प्रयास कर रहे
जनसभा के दौरान सांसद ने नीतीश कुमार और केंद्र की मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया कहा यह दोनों केवल विकास का ढोल पीटते हैं विकास कार्य ठप पड़ गया है , अफसरशाही चरम पर है , गुंडागर्दी और दहशत का माहौल पूरे बिहार में है , हत्याएं बलात्कार हो रही , हालत यह है कि कोई फरियाद सुनने वाला नहीं , उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार विकास मद के रूप में पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं करा पा रही , और खुद को विकास पुरुष बता रहे हैं , उन्होंने जनता से कहा कि जो आपके बीच रहेगा वोट उसे देंगे या फिर जो हिंदू-मुस्लिम करके आप के बीच तनाव पैदा कर रहा उसको वोट देंगे , हमने कभी जाति धर्म की राजनीति नहीं की है ना तो मेरे अब्बा ने कभी की थी , हम जमात की राजनीति करने में यकीन रखते हैं और जनता के हर दुख में साथ खड़े होने का हिम्मत और जज्बा रखते हैं
इस दौरान सांसद जी के साथ सांसद प्रतिनिधि पोलो झा , राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू , जोगबनी नगर राजद कार्यकर्ता विक्रम कुमार सिंह , पूर्व मुखिया कृष्ण कांत झा , जमुआ पंचायत के उप मुखिया झुबरू मियां , जमुआ पंचायत के मुखिया झबरु मंडल , शेखर झा , नीरज झा रंजीत झा , रामनगर पंचायत के मुखिया प्रवीण मिश्रा , मिथिलेश यादव , हरेंद्र यादव , सुभाष चौधरी एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे
No comments:
Post a Comment