Monday, September 24, 2018

Modi ji ke Pyare Yogi Adityanath K Raj me Thane mein phone pr diya Pehli Patni ko Talak police ke Samne Premika see kiya Nikah

                                   एक नजर


बिजनौर के कोतवाली देहात थाने में प्रेमिका की जिद के आगे हारे युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक देने के बाद दूसरा निकाह कर लियापहली पत्नी के परिजनों को निकाह में तय हुई 35 हजार रुपये की मेहर देने के बाद उनमें समझौता हो गया था। खास बात यह रही कि फोन पर तलाक और दूसरा निकाह थानाध्यक्ष के कार्यालय के बाहर ही पढ़ाया गया, जबकि उन्होंने इस सारे घटनाक्रम से अनभिज्ञता जताई है

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बरूकी निवासी गुलफाम का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन गुलफाम के परिजनों ने उसका निकाह 15 जुलाई 2018 को अपनी रिश्तेदारी थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव पावटी निवासी युवती से कर दिया था। निकाह के बाद युवती की रुखसती नहीं हुई थी। गुलफाम का निकाह होने पर उसकी प्रेमिका कुछ माह तो शांत रही, लेकिन शनिवार को वह अपने प्रेमी गुलफाम के घर जा पहुंची। प्रेमिका के गुलफाम के घर बैठ जाने की सूचना गुलफाम की पत्नी के परिजनों को लगी

इस पर पत्नी के परिजन रविवार को थाना कोतवाली देहात पहुंचे। उन्होंने पहली पत्नी के होते गुलफाम पर दूसरा निकाह करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप दी। तहरीर के आधार पर पुलिस गुलफाम को थाने ले आई। इसके बाद गुलफाम की प्रेमिका भी थाने पहुंच गई और गुलफाम से निकाह की जिद पर अड़ गई। गुलफाम ने निकाह करने में आनाकानी की तो प्रेमिका ने जहर की पुड़िया निकालकर उसे खाकर जान देने की धमकी दे डाली। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रेमिका की जिद देखकर पुलिस की मौजूदगी में गुलफाम के परिजन थाने में पहली पत्नी के परिजनों से समझौता वार्ता करने लगे, जिस पर उनमें तीन तलाक और मेहर अदा करने की बात पर समझौता हो गया। इसके बाद गुलफाम ने थाने में ही अपनी पहली पत्नी को मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया और उसके परिजनों को मेहर के रूप में 35 हजार रुपये अदा कर दिए। इसके सबके बाद थाने में ही मौलवी को बुलाया गया। मौलवी ने गुलफाम का निकाह प्रेमिका के साथ पढ़ा दिया। हालांकि, निकाह में प्रेमिका के परिजन नहीं आए। 

अपने ऑफिस के बाहर घंटों चले घटनाक्रम की इंस्पेक्टर को खबर नहीं

कोतवाली देहात थाने में ही पहली पत्नी को मोबाइल पर तलाक देकर मेहर की रकम पत्नी के मायके वालों को सौंपी गई। वीडियो गवाह है कि निकाह की पूरी रस्म इंस्पेक्टर के दफ्तर के बाहर बैठकर पूरी हुई। इसके बावजूद प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि थाने में पहली पत्नी को तलाक दिए जाने व युवक का प्रेमिका से निकाह होने का मामला संज्ञान में नहीं

No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...