एक नजर
नई दिल्ली। राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे के बाद बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार विवादों में घिर गई है। इसी कड़ी में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
हार्दिक पटेल ने कहा है कि 'देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश की सुरक्षा को ही उद्योगपतियों के हाथ में बेच दिया। सामाजिक न्याय और किसानों के लिए आंदोलन करने पर मुझे देशद्रोही कहने वालों, अब देश की सुरक्षा एवं सुरक्षा के नाम पर घोटाले करने वाले देशद्रोही है या नहीं'?
“बता दें कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि राफेल डील में रिलायंस का नाम खुद भारत सरकार ने सुझाया था” ऐसे में दसां एविएशन कंपनी के पास कोई और विकल्प नहीं था। ओलांद ने कहा कि रिलायंस का नाम चुनने में फ्रांस की सरकार या फिर दसां की कोई भूमिका नहीं रही है। हालांकि ओलांद का बयान सामने आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने बचाव करते हुए इस बात को झूठा करार दिया है।
राहुल गांधी ने साधा निशाना
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद का इंटरव्यू सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि जो लड़ाकू विमान लगभग साढ़े पांच सौ करोड़ का है मोदी सरकार ने उसको पंद्रह सौ से अधिक की कीमत खरीद रही है। यह पूरी तरह से बिजनेमैन को लाभ पहुंचाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार ने रिलायंस को फायदा पहुंचाने के लिए राफेल डील में उसका नाम आगे बढ़ाया है
No comments:
Post a Comment