Wednesday, October 10, 2018

जहां से हुआ शराब बरामद हुआ नरपतगंज का वह आवास देवयंति यादव ने 2015 में ही खाली कर दिया था ऐसा कहने वाले दलालों के मुंह पर करारा जूता है नीचे दिए गए कुछ स्क्रीन शॉट !!

  



एक स्थापित “सत्य" है जिसे आप “झुठला" नहीं सकते और वो ये है कि देवयंति जी का “नरपतगंज” कोशी कॉलोनी ; में स्थित “आवास" पर लगातार आना जाना था , और 20 जनवरी 2018 को उनके इसी आवास जिससे “शराब बरामद" हुई है में #भाजपा #अररिया के “पूर्व सांसद” द्वारा “मिलन समारोह" प्रायोजित किया गया था 



इस कार्यक्रम की पुष्टि के कुछ “साक्ष्य" जो “भाजपा" के समर्पित कार्यकर्ताओं और अररिया भाजपा के कद्दावर नेताओं की उपस्थिति का गवाह है ; 

(दैनिक भास्कर 21/10/2018)

जी हां मिलन समारोह में भाजपा के पूर्व सांसद और लोकसभा प्रत्याशी हमारे बड़े भाई प्रदीप कुमार सिंह भाजपा “जिला अध्यक्ष संतोष सुराना” , सिकटी से भाजपा के पूर्व विधायक आनंदी प्रसाद यादव , अररिया विधानसभा के प्रत्याशी रहे “नारायण झा" , भरगामा प्रखंड प्रमुख भाजपा के कद्दावर नेता “विजय यादव" जैसों की गरिमामय उपस्थिति “20 जनवरी 2018" को देवयंति जी के “नरपतगंज कोसी कॉलोनी" आवास पर हुई थी , 



जहां “लोकसभा उपचुनाव” 2018 की रणनीति पर विचार किया गया था , इसकी पुष्टि पूर्व सांसद “प्रदीप कुमार सिंह" के “फेसबुक" पोस्ट से हो जा रही , पोस्ट में उपलब्ध कराई गई कोई भी सूचना गलत होगी तो मैं कानूनी कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार हूं .......





मैं यह नहीं साबित करना चाह रहा कि बड़े भाई या अन्य किसी #BJP नेता की इसमें भागेदारी है ! या पूर्व विधायक जी बेचवाती थी यह भी साबित नहीं करना चाहता !!

बल्कि यह कहना चाह रहा कि .....

यह झूठ नहीं चलेगा ज्यादा देर कुछ और सोचो .....



 देखिए नीतीश सरकार क्या कार्यवाही करती है जो आम आदमी के साथ होता है वह कार्यवाही नहीं हुई तो हम विरोध में झंडा बुलंद करेंगे........ जय हिंद 👎👇👎🙏

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...