तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर किए गए ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को जीत मिल सकती है. जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. चुनावों से पहले हुए इन राज्यों के नतीजों को लेकर हुए चार ओपिनियन पोल यही कह रहे हैं.
बिहार के अमरजीत की गुजरात में हत्या कर दी गई http://eknazartezkhabar.blogspot.com/2018/10/blog-post_16.html
सभी चार ओपनियन पोल में राजस्थान में कांग्रेस को साफ बहुमत मिलते दिखाया गया है. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक कांग्रेस 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में 119 सीटें जीत सकती है. यहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सत्ता विरोधी रुझान का सामना करना पड़ सकता है. उनकी कुर्सी को बड़ी चुनौती मिलती दिख रही है. हालांकि कांग्रेस की भी अपनी दिक्कतें हैं. पार्टी की ओर से किसी को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है और पार्टी में अंदरूनी कलह भी है
एम जे अकबर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर पूछे गए सवाल को टाल गए राहुल http://eknazartezkhabar.blogspot.com/2018/10/blog-post_34.html
230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि ABP-CVOTER के पोल शो में बीजेपी की सीटें 165 से घट कर 108 पर आ गई हैं. दूसरे पोल शो में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई गई है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी के कुछ मुद्दों को छीनने की कोशिश की है. कांग्रेस ने यहां हर ग्राम पंचायत में गोशाला और भगवान राम को समर्पित टूरिस्ट सर्किट बनाने का वादा किया है. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी गो मंत्रालय बनाने की बात कही है.
हिटलर और लोकतंत्र http://eknazartezkhabar.blogspot.com/2018/10/blog-post_84.html
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बची कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया गया है. हालांकि ABP-CVOTER के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलते दिखाया गया है. दूसरे ओपिनियन पोल में कांटे की टक्कर दिखाई गई है.
छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन न कर उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. बीएसपी ने वहां कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले अजित जोगी से गठबंधन किया है. 2013 में बीएसपी को यहां सिर्फ 4.27 फीसदी वोट मिले थे. लेकिन कांटे की टक्कर में इतने वोट कांग्रेस और बीजेपी का समीकरण बिगाड़ सकते हैं.
होशंगाबाद से पुलिस ने करीब 16 लाख 19 हज़ार रुपये के जाली नोट बरामद http://eknazartezkhabar.blogspot.com/2018/10/16-19.html
चारों ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर दिखाई गई है. हालांकि यहां यह साफ करना जरूरी है कि ये सिर्फ ट्रेंड हैं. वास्तविक नतीजों में उलटफेर देखने को मिल सकता है.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में चुनाव 12 नवंबर से शुरू होंगे. इन तीनों राज्यों से लोकसभा में 65 सांसद पहुंचते हैं. तेलंगाना और मिजोरम भी इनके साथ ही चुनाव होने हैं. इन पांचों राज्यों 83 सांसद लोकसभा में पहुंचते हैं. चुनाव नतीजे 12 दिसंबर को आएंगे. इन चुनावों को सत्ता का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. 2019 के बेहद अहम लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसकी काफी अहमियत है.
जहां से हुआ शराब बरामद हुआ नरपतगंज का वह आवास देवयंति यादव ने 2015 में ही खाली कर दिया था ऐसा कहने वाले दलालों के मुंह पर करारा जूता है नीचे दिए गए कुछ स्क्रीन शॉट !! http://eknazartezkhabar.blogspot.com/2018/10/2015.html
No comments:
Post a Comment