Saturday, October 13, 2018

बिहार :- अपराधियों से मुठभेड़ में दरोगा शहीद


खगड़ियाः दारोगा आशीष कुमार सिंह के सहरसा जिले के बख्यियारपुर के सरोजा गांव में शहीद होने की सूचना के बाद कैंसर पीड़ित उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। आशीष मां को इलाज कराने के लिए मुंबई लेकर जाते थे। उनकी पत्नी ,सास को रोते-रोते संभाल रही है। परिजन उनके एक-एक बात को याद कर रहे रो रहे हैं।

छोटे-छोटे एक बेटा और बेटी


आशीष के एक बेटा 6 साल और बेटी 3 साल की है। दोनों समझ नहीं पा रहे है कि आखिर लोग क्यों रो रहे हैं। बड़ों को देख वह भी रो रहे हैं। आशीष तीन भाई थे। इनसे बड़े दो भाई है। गांव के लोग उनके शव आने का इंतजार कर रहे हैं

अराधियों का पीछा करते हुए पहुंचे थे दियारा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर रात पसराहा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सलारपुर दियारा में खगड़िया और नवगछिया इलाके से अपराधियों का जमावड़ा हो रहा है। पसराहा थाना प्रभारी आशीष कुमार पुलिस बल के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निकल। अपराधियों को पुलिस के आने की सूचना मिलते ही फायरिंग शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस की ओर से भी गोलीबारी शुरू हो गई। अपराधी पुलिस मुठभेड़ में पसराहा थाना प्रभारी आशीष कुमार और कुछ जवान को गोली लगी , जिसमें पसराहा थाना प्रभारी की मौके पर ही शहीद हो गए। हमले में जवान और एक अपराधी घायल हो गया है


        यह वीडियो देखें और हमारा youtube चैनल Subscribe जरूर करें 🙏

No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...