(प्रतीकात्मक तस्वीर खबर सूूत्र पर आधारित)
यूपी में ऑनलाइन शराब बेचने वाले गैंग का शनिवार को आबकारी विभाग ने भंडाफोड़ कर दिया। डिलीवरी के लिए बकायदा सोशल मीडिया पर पियो पिलाओ डॉट इन वेबसाइट बनाई गई थी। टोल फ्री नंबर के जरिए अंग्रेजी शराब और बियर बेची जा रही थी। इसके लिए खरीदार से प्रति बोतल 50 रुपए ज्यादा लिए जाते थे। आबकारी के सिपाही ने ग्राहक बनकर डिलीवरीमैन को दबोच लिया। वेबसाइट संचालित करने वाले शातिर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, वह फरार चल रहा है
जिला आबकारी अधिकारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर बनाई गई वेबसाइट पर ऑल ड्रिंक आर एवलेबल का प्रचार हो रहा था। टोल फ्री नंबर 18002585900 पर फोन करने वाले ग्राहकों को शराब व बियर बताए गए स्थान पर पहुंचाई जाती थी। उसमें पोस्ट देखकर काकादेव निवासी आबकारी में तैनात सिपाही मोहम्मद आलम ने ग्राहक बनकर टोल फ्री नंबर पर फोन किया। उसने दो बोतलों का ऑर्डर दिया। नमक फैक्ट्री चौराहे पर डिलीवरी लेकर आए रायपुरवा निवासी आशीष कुमार ने जैसे ही बोतलें आलम को दीं, तभी उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आशीष ने बताया कि वेबसाइट BJP नेेता रोहित अग्रवाल चलाता है। उसके कहने पर ही वह सप्लाई देने आया था। 1080 की दो बोतलों पर ग्राहक से 1180 रुपए लेने थे। आशीष को कल्याणपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। रोहित की तलाश में दबिश दी जा रही है
No comments:
Post a Comment