ये अब तक किसी भी भारतीय के हाथों दान की जाने वाली सबसे बड़ी रकम है.अनिल अग्रवाल बिहार से हैं और कबाड़ के धंधे से छोटा व्यापार शुरू करके माइंस और मेटल के सबसे बड़े कारोबारी बने. उन्होंने कल London में अपने परिवार की सहमति के बाद एलान किया कि वो अपनी कमाई की 75% रकम यानि ₹21 हज़ार करोड़ भारत में निशुल्क शिक्षा के कई बड़े प्रोजेक्ट में दान देना चाहते है.
वे भारत में Oxford से बड़ी कई universities बनाना चाहते है जो "नो प्रॉफिट नो लॉस" के नियम पर चलेंगी. अग्रवाल ने कहा की वो कई सालों से charity की दिशा में बढ़ रहे थे और आखिरकार अपने परिवार की सहमति के बाद ये रकम देश को समर्पित करने में सफल हुए
जय हो 💕👌💕👍🙏
No comments:
Post a Comment