Friday, October 12, 2018

सबसे बड़ा दान देनेवाले शख्स बने वाले अनिल अग्रवाल


#21हजार_करोड़_का_दान जैन धर्म का पालन करने वाले और दुनिया में Metal King के नाम से मशहूर Vedanta Group के मालिक अनिल अग्रवाल ने जीवन की सारी कमाई का 75% धन देश के गरीबों को दान करने का एलान किया है. London मे बसे अग्रवाल का ये दान भारतीय करेंसी के अनुसार ₹21000 करोड़ है.

                     बिहार के कैमूर में रेल हादसा 


 ये अब तक किसी भी भारतीय के हाथों दान की जाने वाली सबसे बड़ी रकम है.अनिल अग्रवाल बिहार से हैं और कबाड़ के धंधे से छोटा व्यापार शुरू करके माइंस और मेटल के सबसे बड़े कारोबारी बने. उन्होंने कल London में अपने परिवार की सहमति के बाद एलान किया कि वो अपनी कमाई की 75% रकम यानि ₹21 हज़ार करोड़ भारत में निशुल्क शिक्षा के कई बड़े प्रोजेक्ट में दान देना चाहते है.


 वे भारत में Oxford से बड़ी कई universities बनाना चाहते है जो "नो प्रॉफिट नो लॉस" के नियम पर चलेंगी. अग्रवाल ने कहा की वो कई सालों से charity की दिशा में बढ़ रहे थे और आखिरकार अपने परिवार की सहमति के बाद ये रकम देश को समर्पित करने में सफल हुए 

जय  हो 💕👌💕👍🙏

No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...