मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में जहां नाम आने पर जदूय विधायक को मंत्री पद से हटा दिया गया है वहीं दूसरी ओर जदयू नेता संजय झा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि अब तक मधुबनि बालिका गृह से लापता बच्ची मामले में ना तो गिरफ्तारी हुई है और ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार के खासमखास नेता संजय झा के डर से कोई भी अधिकारी इस मामेल में कार्रवाई करने से बच रहे हैं।
स्थानीय लोगों की माने तो इतना बड़ा कांड होने के बाद सीएम नीतीश कुमार मधुबनी के जदयू नेता संजय झा पर मेहरबान हैं। संभवत: यहीं कारण है कि संजय झा के पीए द्वारा संचालित बालिका गृह आश्रम में कई अनियमितता उजागर होने के बाद भी अब तक उनका बाल भी बांका नहीं हो पाया है। नाम ना छापे जाने के शर्त पर मधुबनी के वरीय अधिकारी ने बताया कि इस मामले में बहुत कुछ नहीं हुआ है। एक तरफ जहां संजय झा ने अपने पीए को हटा दिया है तो दूसरी ओर बालिक गृह की संचालिका प्रज्ञा भारती ने केंद्र चलाने में असमर्थता जताई है। उसके अलावे इस कांड में अब तक कुछ नहीं हुआ है।
एक स्थानीय नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो डीएम प्रज्ञा भारती जैसी करप्ट महिलाओं से सार्वजनिक मंच पर राखी बंधवाता हो वह दोषियों पर कार्रवाई क्या करेगा। बताते चले कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जंतर मंतर पर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कहा था कि- नीतीश के शह पर दोषियों को बचाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment