Wednesday, November 28, 2018

अब योगी आदित्यनाथ ने बजरंग बली हनुमान जी को दलित बताया


चुनावी मौसम में पहले नेताओं ने एक दूसरे की जाति पूछी फिर बात गोत्र तक पहुंची और अब रामभक्त हनुमान को दलित करार दे दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने राजस्थान के अलवर एक चुनावी रैली में बजरंगबली को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दे दिया. उन्होंने कहा कि हनुमान एक ऐसे देवता हैं, जो खुद वनवासी हैं और दलित हैं.

योगी ने कांग्रेस पर निशाने लगाते हुए जातिगत वोटबैंक को साधने के लिए उन्होंने इस चुनावी जंग में देवी देवताओं को भी शामिल कर लिया.


‘राम भक्त बीजेपी को और रावण भक्त कांग्रेस को दें वोट’
अलवर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे योगी बजरंगवली की जाति बताने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में राम भक्त बीजेपी को वोट दें और रावण भक्त कांग्रेस को वोट दें. योगी के इस बयान को बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे और जातिगत वोट बैंक साधने की कोशिश के तौर पर 


इससे पहले योगी ने मध्य प्रदेश में भी अली और बजरंगबली की लड़ाई वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ये लड़ाई बीजेपी के ‘बजरंगबली’ और कांग्रेस के ‘अली’ के बीच है. योगी के इस बयान को हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण के तौर पर देखा गया.

योगी पहले भी चुनाव प्रचार के दौरान वोटों के लिए हिंदुत्व का सहारा लेते रहे हैं.

No comments:

Featured Post

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प...

Jan gan man ki baat: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प... : जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्...