चुनावी मौसम में पहले नेताओं ने एक दूसरे की जाति पूछी फिर बात गोत्र तक पहुंची और अब रामभक्त हनुमान को दलित करार दे दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने राजस्थान के अलवर एक चुनावी रैली में बजरंगबली को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दे दिया. उन्होंने कहा कि हनुमान एक ऐसे देवता हैं, जो खुद वनवासी हैं और दलित हैं.
योगी ने कांग्रेस पर निशाने लगाते हुए जातिगत वोटबैंक को साधने के लिए उन्होंने इस चुनावी जंग में देवी देवताओं को भी शामिल कर लिया.
‘राम भक्त बीजेपी को और रावण भक्त कांग्रेस को दें वोट’
अलवर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे योगी बजरंगवली की जाति बताने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में राम भक्त बीजेपी को वोट दें और रावण भक्त कांग्रेस को वोट दें. योगी के इस बयान को बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे और जातिगत वोट बैंक साधने की कोशिश के तौर पर
इससे पहले योगी ने मध्य प्रदेश में भी अली और बजरंगबली की लड़ाई वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ये लड़ाई बीजेपी के ‘बजरंगबली’ और कांग्रेस के ‘अली’ के बीच है. योगी के इस बयान को हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण के तौर पर देखा गया.
योगी पहले भी चुनाव प्रचार के दौरान वोटों के लिए हिंदुत्व का सहारा लेते रहे हैं.
No comments:
Post a Comment