2019 लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) में सीटों के बंटवारे को लेकर गुरुवार (आज) शाम 4 बजे बिहार महागठबंधन (Mahagathbandhan) के नेताओं की एक बैठक होगी। इस बैठक में एनडीए (NDA) से हाल ही में अलग हुए रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) शामिल हो सकते हैं और वह इस बैठक में महागठबंधन में शामिल होने का ऐलान भी कर सकते हैं। कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने एएनआई को बताया है कि बिहार के महागठबंधन के नेताओं की बैठक आज शाम चार बजे होगी और इसमें सारे वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत होगी
उधर IRCTC मामले में पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि शाम तक सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी और आपको पता चल जाएगा। अतीत में भी लोगों को आमंत्रित कर चुके हैं। अगर उपेंद्र कुशवाह जी देश के लिए अच्छा चाहते हैं, तो हमने उन्हें आमंत्रित किया है। क्षेत्रीय दलों को कुचलने का प्रयास किया गया है, यहां तक कि एलजेपी भी मोदी जी के गुट में खुश नहीं है, जिससे यह बात साबित होती है , तेजस्वी यादव के साथ अररिया राजद सांसद सरफराज आलम भी थे
नेता प्रतिपक्ष ने कहा की आदरणीय श्री राम विलास पासवान हमारे अभिभावक हैं आशा हे वह भी अच्छा फैसला लेंगे
No comments:
Post a Comment