पूरी तरह फ्लॉप रही प्रधानमंत्री की रायबरेली सभा खाली रही कुर्सियां भाषण देते रहे नेता
मोदी जी के 24×7 मेहनत से भारत गौमांस निर्यात में विश्व में एक नम्बर पर पहुंचा
देसाई ने गुरुवार को पीटीआई से कहा कि बहरहाल लोग निराDश हैं। कहीं न कहीं यह भावना है कि अच्छे दिन अब तक नहीं आए. लंदन में बस चुके देसाई ने कहा कि मोदी के पास बड़े अवसर थे. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम को साथ लेकर नहीं चलना उनके लिए घातक साबित हो सकता है.
नोटबंदी के लिए खुल कर सरकार के समर्थन में खड़े रहने का ईनाम , शक्तिकांत होंगे नए RBI चीफ
देसाई ने कहा कि मोदी अच्छे नेता तो हैं लेकिन टीम को साथ लेकर चलने वाले अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं, वह टीम के नेता नहीं हैं। वह जन नेता तो हैं, लेकिन टीम लीडर नहीं हैं। उनके मंत्रिमंडल में अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को छोड़ कर कोई भी अनुभवी नहीं है.
अथ श्री CBI गाथा :- 5 दिसंबर को होगी सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई
देसाई कहते हैं कि इससे ठीक उलट मनमोहन सिंह की अगुवाई वाले यूपीए शासन में प्रणब मुखर्जी, अर्जुन सिंह, शरद पवार और पी. चिदंबरम सहित कम से कम 6 मंत्रियों के पास प्रधानमंत्री पद की योग्यता थी.
करतारपुर साहिब कॉरिडोर का हुआ उद्घाटन , पाकिस्तान में छा गए सिद्धू
उन्होंने कहा कि मोदी को यह अनुमान नहीं था कि चीजें इतनी मुश्किल हो जाएंगी और हालात ऐसे हो जाएंगे कि उन्हें एक बार फिर सत्ता में लाने के लिए जनता से अनुरोध करना पड़ेगा
No comments:
Post a Comment