नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों के बीच ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में है. कहीं बीजेपी नेता के घर से ईवीएम मिला है तो कहीं सड़क किसारे से. इस मामले में चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की है. आयोग ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा की पाली सीट के रिटर्निंग अधिकारी को हटाने का आदेश दिया. यह कार्रवाई एक उम्मीदवार के घर में कथित तौर पर ईवीएम पाए जाने के बाद की गई.
उन्मादी भीड़ ने नहीं बल्कि धर्म की चाशनी में तैयार उग्रवादियों ने इंसपेक्टर को मार डाला
आयोग ने कहा कि एक सेक्टर अधिकारी ईवीएम मशीन लेकर बीजेपी उम्मीदवार के घर गया था जिसके बाद सेक्टर अधिकारी को हटा दिया गया और संबंधित ईवीएम को चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया. निर्वाचन आयोग ने पाली के रिटर्निंग अधिकारी महावीर को भी हटाने का आदेश दिया. वहीं जोधपुर के राकेश को कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया. उम्मीदवार के घर में कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन रखे होने वाला वीडियो वायरल हो गया है
बड़ा सवाल :- जहाँ पकड़े गए हल्की कार्यवाही हो रही हो रही , लेकिन सूत्र बता रहे की मध्य प्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर धांधलियां हुई है , कहीं भाजपा नेता के होटल में EVM बरामद हुई तो कहीं जिओ कंपनी के स्टाफ स्ट्रांग रूम में पहुंचे , कहीं वीडियो कैमरे घंटों बंद कर दिए गए , ऐसे बहुत सारे मामले सामने आए हैं जबकि दर्जनों ऐसे मामले हैं जो पकड़ में ना आ पाए
क्या यह जनता के साथ धोखा और जनादेश की हत्या नहीं है ? चुनाव आयोग शर्मनाक रवैया अख्तियार कर चुका , सत्ता की चौखट पर जंजीर में जकड़े *** ....
No comments:
Post a Comment